ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के रोमांस की सबसे बोल्ड तस्वीर!
कुछ इसी तरह की रणनीति 'बार-बार देखो' को प्रमोट करने के लिए भी अपनाई गई थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ के रोमांस को प्रमोट किया गया था।
मुंबई। फवाद खान के अलावा करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को लेकर अगर किसी बात की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है तो वो है ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के बीच बोल्ड रोमांस। अब रणबीर और ऐश की एक तस्वीर और सामने आई है, जिसमें दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री देखकर आप भी फिदा हो जाएंगे।
Photos: ओम पुरी ने किया सैनिकों का अपमान, जाने और सितारों के बयान
ऐ दिल है मुश्किल इस साल दिवाली पर रिलीज हो रही है। जब से फिल्म की पहली झलक आई है, रणबीर और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री गजब ढा रही है। फिल्म में ऐश काफी खूबसूरत भी दिख रही हैं और रणबीर के साथ रोमांटिक सींस में उनकी मौजूदगी कमाल कर रही है। फिल्म के प्रमोशंस में भी म्यूजिक के साथ ऐश और रणबीर की केमिस्ट्री को टूल बनाया गया है। इसी के तहत धर्मा प्रोडक्शंस ने इन दोनों की तस्वीर साझा की है, जिसमें ऐश्वर्या राय डीप नेक वाला गाउन पहने हैं और रणबीर उनके पैरों पर सिर रखकर लेटे हुए उन्हें ताक रहे हैं। इस तस्वीर पर कैप्शन दिया गया है- ज़मीं पे ना सही, तो आसमां में आ मिल।
कंट्रोवर्सी के चलते 7 अक्टूबर को रिलीज नहीं होगी 31 अक्टूबर
वैसे कुछ इसी तरह की रणनीति 'बार-बार देखो' को प्रमोट करने के लिए भी अपनाई गई थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ के रोमांस को प्रमोट किया गया था और उनकी इंटीमेट तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की गई थीं। हालांकि सिद्धार्थ और कैट की केमिस्ट्री का जितना खुमार दर्शकों पर चढ़ा था, फिल्म देखने के बाद वो उतर गया।Zameen pe na sahi, toh aasmaan mein aa mil... #ADHMDiaries #AishwaryaRaiBachchan #RanbirKapoor @karanjohar pic.twitter.com/HoyoN7I6Bv
— Dharma Productions (@DharmaMovies) October 4, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।