Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट में हुए आतंकी हमले से इस फिल्‍म की शूटिंग मुश्किल में, प्रोड्यूसर परेशान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2016 11:35 AM (IST)

    पठानकोट में हुए आतंकी हमले के कारण अब एक फिल्‍म की शूटिंग मुश्किल में पड़ गई है। प्रोड्यूसर अब दूसरी लोकेशन की तलाश में हैं।

    नई दिल्ली। 'मसान' जैसी दमदार फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख चुके एक्टर विक्की कौशल की अगली फिल्म संकट में है। विक्की फिल्म 'जुबान" में अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म के कुछ खास सीन की शूटिंग ठंड के मौसम में पठानकोट में की जाना थी, लेकिन वहां हुए आतंकी हमले के कारण अब यह संभव नहीं हो पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे स्पेशल : 42 के हुए रितिक रोशन, इतनी कम उम्र में की थी करियर की शुरुआत

    प्रोड्यूसर अब दूसरी लोकेशन की तलाश में हैं। फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पठानकोट में ही हुई है। प्रोड्यूसर चाहते थे कि फिल्म का कुछ पेचवर्क जनवरी की ठंड में किया जाए। यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'हमारी फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग बाकी थी, क्योंकि जनवरी में ठंड के महीने में उन्हें फिल्माया जाना तय हुआ था। पहले हफ्ते में ही हमें वहां होना था, लेकिन हमले के कारण अब लग नहीं रहा कि वहां काम हो पाएगा। अब तो मिलती-जुलती लोकेशन की तलाश भी शुरू हो चुकी है।'

    'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर देख गुस्साईं आफताब की पत्नी

    निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, 'मुझे पता है पठानकोट धरती पर एक स्वर्ग है। मैं चाहता हूं कि फिर से वहां शूटिंग करूं, पर कड़ी सुरक्षा और हालात देखते हुए जल्दी यह संभव नहीं हो पाएगा। जो पैचवर्क पठानकोट में करना था, अब उसके लिए हम दूसरे लोकेशन की तलाश में हैं।'