Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्‍या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर देख गुस्‍साईं आफताब की पत्‍नी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2016 10:46 AM (IST)

    आफताब की पत्‍नी अब नहीं चाहतीं कि वह ऐसी अडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍मों में काम करेंगे। उनका मानना है कि आफताब बहुत ज्‍यादा अडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍में कर रहे हैं, जो उनके लिए ठीक नहीं है।

    मुंबई। आफताब शिवदासानी अभी तक कई अडल्ट कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके एल्डट कॉमेडी फिल्मों के सफर की शुरुआत फिल्म 'मस्ती' से हुई थी, जिसमें उनके साथ विवेक ओबेराय और रितेश देशमुख ने भी स्क्रीन शेयर की थी। अब विवेक और रितेश तो ऐसी फिल्मों में नजर नहीं आ रहे, लेकिन आफताब अब भी दो अडल्ट कॉमेडी फिल्मों 'क्या कूल हैं हम 3' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : श्रद्धा कपूर का ये हैरतअंगेज कारनामा देख रह जाएंगे दंग

    माफ कीजिएगा 'क्या कूल हैं हम 3' तो एल्डट कॉमेडी फिल्मों के जॉनर से भी एक पायदान ऊपर की है। इसे पॉर्न कॉमेडी जॉनर बताया जा रहा है, ट्रेलर में भी कुछ यही देखने को मिल रहा है। इसमें अफताब के साथ तुषार कपूर और कृष्णा अभिषेक के अलावा मंदना करीमी, जिजेल ठकराल और क्लोडिया जैसी हॉट एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।

    मुंबई पुलिस ने आमिर और शाहरुख की सुरक्षा में कटौती की

    सूत्रों की मानें तो आफताब की पत्नी निन दुसांज अब नहीं चाहतीं कि वह ऐसी अडल्ट कॉमेडी फिल्मों में काम करें। उनका मानना है कि आफताब बहुत ज्यादा अडल्ट कॉमेडी फिल्में कर रहे हैं, जो उनके लिए ठीक नहीं है। 'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर देखकर तो उन्हें बेहद गुस्सा आया। इसलिए लगता है कि आफताब शायद ही 'क्या कूल हैं हम 3' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के बाद किसी एडल्ट कॉमेडी फिल्म में नजर आएं।