Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : श्रद्धा कपूर का ये हैरतअंगेज कारनामा देख रह जाएंगे दंग

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2016 10:09 AM (IST)

    श्रद्धा कपूर हैरतअंगेज कारनामा करती नजर आई हैं। इसकी तस्‍वीरें और वीडियो देख कर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।

    नई दिल्ली। इन दिनों फिल्म 'बागी' की शूटिंग में व्यस्त श्रद्धा कपूर ने अपनी ताजा तस्वीरों से फैंस को काफी चौंका दिया है। इसमें वो एक ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए खतरनाक स्टंट्स करती नजर आ रही हैं। दरअसल, श्रद्धा मुंबई के 34 मंजिल वाले एक फाइव स्टार होटल पर चढ़ाई करती दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर दिखा मिका सिंह का देसी अंदाज, मिट्टी के चूल्हे पर सेंकने लगे रोटियां

    श्रद्धा ने अपने इस हैरतअंगेज कारनामे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को देख आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे और उनकी हिम्मत की दाद भी देंगे। इन तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने लिखा है, 'That’s ME! Just hanging off a building'

    लक्मे इंडिया ने श्रद्धा के इस हैरतअंगेज कारनामे का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। ये रही आपके लिए।

    #NEW Omg look at her 😳 She reheased for her new Lakme AD #SoWeightless today. What amazing steps she did in the air 😍 One hand clap for her! 👏❤ You're stunning x @ShraddhaKapoor @lakmeindia

    A video posted by Shraddha Kapoor FC (@shraddha_love) on

    आपको बता दें कि श्रद्धा, फरहान अख्तर की म्यूजिकल फिल्म 'रॉक ऑन 2' में भी नजर आएंगी, जो 11 नवंबर को रिलीज होगी। इससे पहले आई श्रद्धा की डांस बेस्ड फिल्म 'एबीसीडी 2' भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी और श्रद्धा की काफी सराहना भी हुई थी।

    तो सलमान के बर्थडे पर इस वजह से नाराज हो गई थीं गर्लफ्रेंड लूलिया