Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस ने आमिर और शाहरुख की सुरक्षा में कटौती की

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2016 09:14 PM (IST)

    पुलिस ने सिने अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान की सुरक्षा कम कर दी है। कुछ सप्ताह पहले असहिष्णुता संबंधी बयान के बाद इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

    मुंबई,राज्य ब्यूरो । पुलिस ने सिने अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान की सुरक्षा कम कर दी है। कुछ सप्ताह पहले असहिष्णुता संबंधी बयान के बाद इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

    मुंबई पुलिस समय-समय पर विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करती रहती है। इस आकलन के आधार पर ही उनकी सुरक्षा घटाने या बढ़ाने का निर्णय किया जाता है। सूत्रों के अनुसार, ऐसे ही एक आकलन के बाद इन दोनों अभिनेताओं की सुरक्षा कम करने का निर्णय किया गया। असहिष्णुता संबंधी बयान के बाद इन दोनों की सुरक्षा में वाहन के साथ दो हथियारबंद सिपाही दो पालियों में लगाए गए थे। अब सुरक्षा वाहन हटा लिया गया है। हालांकि, दो पालियों में दो हथियारबंद सिपाही अब भी इनकी सुरक्षा में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीटर खाते पर सुरक्षा घटाने की खबर का खंडन किया है। लेकिन आमिर के ट्वीट से सुरक्षा कम किए जाने की पुष्टि होती है। आमिर ने अपनी सुरक्षा कम किए जाने का स्वागत करते हुए लिखा है कि मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। जब हमें जरूरत होगी वह सुरक्षा देगी। जब जरूरत नहीं होगी, तो सुरक्षा कम की जाएगी। आमिर ने लिखा कि उनकी सुरक्षा में तैनात रहे सिपाहियों को ऐसी जगह तैनात किया जाना चाहिए, जहां वास्तव में उनकी जरूरत हो।

    मुंबई पुलिस ने अपने वार्षिक आकलन के आधार पर सिनेमा क्षेत्र से जुड़ी कई और हस्तियों की सुरक्षा में भी कटौती की है। पहले सिने जगत से जुड़े 40 लोगों को मुंबई पुलिस की सुरक्षा हासिल थी। अब सिर्फ 15 लोगों को यह सुरक्षा मिलेगी। अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को अब भी सुरक्षा मिलती रहेगी। जबकि राजकुमार हीरानी, विधु विनोद चोपड़ा, फराह खान और करीम मोरानी आदि की सुरक्षा हटा ली गई है।