प्रियंका ने खोला राज, क्यों करती थीं सनी लियोन के साथ फोटो खिंचवानेे से इनकार
प्रियंका चोपड़ा ने एक ट्वीट करके बताया की क्यों वो सनी लियोन के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार किया करती थीं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सनी लियोन ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी एक सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट की है। इस फोटो में दोनों एक से बढ़कर एक लग रही हैं। दरअसल दोनों ने न्यूयॉर्क में एक दिन साथ गुजारी और जमकर मस्ती की, लेकिन आप ये जानकर हैरान होंगे की एक टाइम पर प्रियंका सनी के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार किया करती थीं, वजह क्या थी इस बात का खुलासा प्रियंका ने अपने एक ट्वीट में किया है।
विवेक दहिया के बिना काम नहीं करेंगी दिव्यांका त्रिपाठी, जानें क्या है सच!
प्रियंका ने कहा,'सनी लियोन के साथ पिक्चर खिंचवाने के लिए मैं इसलिए मना किया क्योंकि वह बला की खूबसूरत हैं। प्रियंका के इस ट्वीट पर सनी ने भी लिखा,'मुझे भी तुम्हारे बारे में ऐसा ही लगता था डार्लिंग। '
एमी जैक्सन ने सलमान की 'दबंग 3' साइन करने के सवाल पर तोड़ी चुप्पीI love how things r sensationalised out of context! Standing and taking pics with @SunnyLeone makes me look bad cause she is stunning! Lol!
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 26, 2015

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।