Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एमी जैक्‍सन ने सलमान की 'दबंग 3' साइन करने के सवाल पर तोड़ी चुप्‍पी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 10:58 AM (IST)

    एमी जैक्‍सन से हाल ही में जब 'दबंग 3' साइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बड़ी चतुराई के साथ सवाल का घुमा दिया? ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों मनाली में कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे हैं। इधर सुनने में आ रहा है कि 'फ्रीकी अली' की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने 'दबंग 3' के लिए बाजी मार ली है। हाल ही में एमी जैक्सन ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी।

    सोनाक्षी सिन्हा 'दबंग' सीरीज की दोनों फिल्मों में सलमान खान के अपोजिट नजर आई थीं। सोनाक्षी 'दबंग 3' में भी सलमान के साथ नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने यह जानकारी दी थी। इसके साथ ही फिल्म के लिए एक नई हीरोइन की खोज भी जारी है। इस बीच सलमान खान के पर्सनल स्टाइलिस्ट ऐश्ले रिबेलो ने इंटाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस ओर संकेत दिया कि एमी जैक्सन 'दबंग 3' की हीरोइन हो सकती हैं।

    इस फिल्म में अर्जुन कपूर की हीरोइन बनेंगी ऐमी जैक्सन

    इस फोटो में सलमान खान, वलूशा डीसूज़ा और एमी जैक्सन के साथ नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शनिवार की रात 'दबंग 3' की संभावित अभिनेत्री के साथ, हा हा हा। एमी जैक्सन, वलूशा डीसूजा, सलमान खान।'

    एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, एमी जैक्सन से हाल ही में जब 'दबंग 3' साइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी चतुराई के साथ सवाल का घुमा दिया? उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से मैं 'किक' में काम नहीं कर पाई थी, यह मेरे लिए काफी लंबा प्रोसेस था। लेकिन मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है। क्योंकि इस दौरान मैंने जो किया, उससे बतौर एक्ट्रेस मुझमें विश्वास बढ़ा है। अब मैं बॉलीवुड में काफी सहज महसूस करती हूं। सलमान खान के साथ काम करके अब मुझे बहुत अच्छा लगेगा। वह लीजेंड हैं।'

    इस हीरोइन ने दोस्त को किया ऐसी जगह टच, लोग करने लगे अश्लील कमेंट

    एमी का जवाब तो इसी ओर इशारा करता है कि वह 'दबंग 3' को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। वह इसका हिस्सा बनने जा रही हैं। लेकिन अभी वह खुलकर इस बारे में बोलने को तैयार नहीं हैं। हो सकता है कि मेकर्स ने इस बारे में उन्हें बोलने से मना किया हो। चलिए यह तो समय ही बताया कि 'दबंग 3' की दूसरी हीरोइन कौन होगी। लेकिन हाल ही में एक रियलिटी शो में फिल्म 'फ्रीकी अली' की प्रमोशन के लिए पहुंचे अरबाज ने बताया कि 'दबंग 3' साल 2018 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।