Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाजीराव' और 'दिलवाले' की टक्‍कर पर जानिए प्रियंका ने क्‍या बोला

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 31 Jul 2015 04:05 PM (IST)

    इस क्रिसमस पर दो बड़ी फिल्‍मों के बीच बॉक्‍स ऑफिस पर कड़ी टक्‍कर होने वाली है। एक तरफ शाहरुख-काजोल की मच अवेटेड फिल्‍म 'दिलवाले' है तो दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारों से सजी पीरियड ड्रामा फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' है। ऐसे में टक्‍कर होना लाजिमी

    नई दिल्ली। इस क्रिसमस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर होने वाली है। एक तरफ शाहरुख-काजोल की मच अवेटेड फिल्म 'दिलवाले' है तो दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारों से सजी पीरियड ड्रामा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' है। ऐसे में टक्कर होना लाजिमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की इस हीरोइन के बारे में क्या आपको पता है ये बात?

    इसको लेकर इन सितारों के फैंस के बीच थोड़ी मायूसी है। प्रियंका चोपड़ा ने भी इस क्रिसमस पर इन दोनों फिल्मों के बीच टक्कर को लेकर नाखुशी जताई है। यहां तक कि उन्होंने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा से एक फैन ने उन्हें अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज डेट चेंज करने का आग्रह किया था, ताकि फिल्म 'दिलवाले' की टक्कर से बचा जा सके।

    पाक एक्टर इमरान को चंडीगढ़ में कदम रखने की इजाजत नहीं

    इस पर उन्होंने कहा, 'ये मेरे हाथों में नहीं है, दुर्भाग्यपूर्ण।' आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका चोपड़ा ने मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम की पहली पत्नी का किरदार निभाया है, जबकि रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' से शाहरुख-काजोल की सुपरहिट जोड़ी की वापसी हो रही है। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।