Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार करती रहूंगी ये काम, ब्रा-स्टंट पर प्रिया मलिक का बेबाक जवाब

    प्रिया भले ही इस बात से इंकार करें, कि ये पब्लिसिटी स्टंट था, मगर ये सच है कि उन्हें इससे फायदा हुआ है।वो खुद बताती हैं, कि इसकी वजह से दस हजार फॉलोअर्स मिले हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2016 02:38 PM (IST)

    मुंबई। बार-बार देखो में ब्रा सीन को हटाने के विरोध में अपनी ब्रा उतारने वाली एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने कहा है, कि वो बार-बार ऐसा करेंगी। उन्हें किसी का डर नहीं है।

    सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने 'बार-बार देखो' से एक ब्रा सीन काट दिया था। साथ ही फिल्म में एडल्ट कॉमिक करेक्टर सविता भाभी का नाम हटाने को कहा था। इसके विरोध में प्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिना ब्रा की फोटो डाली थी। इस फोटो के कैप्शन में प्रिया ने लिखा था- ब्रा पहनना डिसेंट बात नहीं है। इस बारे में प्रिया मलिक ने जागरण डॉट कॉम से की गई बातचीत में कहा- मैं इस तरह का विरोध प्रदर्शन आगे भी करती रहूंगी, मुझे इसमें कोई अश्लीलता नजर नहीं आयी।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: बार-बार देखो में ब्रा सीन काटने पर टीवी सेलिब्रटी ने उतारी अपनी ब्रा, देखें तस्वीर

    प्रिया ने इस बात से भी इंकार किया, कि वो पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही हैं। उन्होंने कहा- मैं यह कोई सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं कर रही हूं। सबको ऐसा लग रहा है कि मैंने यह फिल्म के सपोर्ट में किया है, लेकिन मैंने इसे सिर्फ मूवी के सपोर्ट में नहीं किया है। मैं तो कट्रीना को भी नहीं जानती, और ना ही फिल्म के निर्देशक को जानती हूं, लेकिन हम ऐसे देश में रह रहे हैं, जहां मंदिर में एक छोटी सी बच्ची के जींस पैंट पहनने पर लोग शोर मचा रहे हैं। सिर पर पल्लू डालने की लिए शोर मचा रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने बताया, कब हुआ था कटरीना कैफ से पहली बार प्यार

    प्रिया ने कहा- अब 2016 चल रहा है। हम लोगों को इससे ऊपर उठना पड़ेगा। आठ साल के बच्चे को भी अगर हम सेक्स आॅब्जेक्ट के रूप में देखने लगे, तो हमारा क्या होगा। इससे फर्क पड़ा है। इस बार मीडिया ने इसे पॉजीटिव रूप में लिखा है, कि सेंसर बोर्ड को करारा जवाब दिया है।

    इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड में होने वाली है सोनम कपूर की एंट्री, जानें डिटेल्स

    प्रिया भले ही इस बात से इंकार करें, कि ये पब्लिसिटी स्टंट था, मगर ये सच है कि उन्हें इससे फायदा हुआ है।वो खुद बताती हैं, कि इसकी वजह से दस हजार फॉलोअर्स मिले हैं, जो अच्छी बातें लिख रहे हैं। जो लोग सोच रहे हैं कि मैं पब्लिसिटी के लिए कर रही, उनको मैं यही कहूंगी कि मुझे फेमस होने की जरूरत नहीं है। मैं आॅलरेडी फेमस हूं।

    प्रिया ने हाल ही में एक न्यूज चैनल के लिए दो शोज होस्ट किए हैं। फिलहाल वो कोई फिल्म नहीं कर रही हैं।