'बार-बार देखो' में ब्रा सीन काटने के विरोध में टीवी सेलिब्रटी ने उतारी अपनी ब्रा, देखें तस्वीर
नित्या मेहरा डायरेक्टिड 'बार-बार देखो' 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल्स में हैं।
मुंबई। सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने 'बार-बार देखो' में से उस सीन को हटाने को कहा है, जिसमें ब्रा दिख रही है। बोर्ड के इस फैसले का बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रह चुकी प्रिया मलिक ने अपने तरीके से विरोध किया है।
प्रिया ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो नाइटी पहने हुए दिख रही हैं। प्रिया प्रोटेस्ट के लिए नाइटी के नीचे कुछ नहीं पहना है। प्रिया ने लिखा है- 'चूंकि दिखाई देने वाली ब्रा पहनना अश्लील होगा।' उन्होंने इस कमेंट के आगे Free The Nipple हैशटैग भी दिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में एडल्ट कॉमिक करेक्टर सविता भाभी के नाम का जिक्र होने पर भी आपत्ति जताई है।
'सनी लियोन का जिक्र हो सकता है, तो सविता भाभी का क्यों नहीं'
नित्या मेहरा डायरेक्टिड 'बार-बार देखो' 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल्स में हैं।
Because wearing a visible #bra would be indecent. #FreeTheNipple
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।