'प्रेम रतन धन पायो' ने 'हैप्पी न्यू ईयर' को छोड़ा पीछे
सलमान खान की ताजा रिलीज 'प्रेम रतन धन पायो' ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन दिवाली रिलीज के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मों की कमाई के ...और पढ़ें

मुंबई। सलमान खान की ताजा रिलीज 'प्रेम रतन धन पायो' ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन दिवाली रिलीज के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मों की कमाई के मामले में अब ये टॉप पर है।
चेन्नई में साउथ एक्टर सिद्धार्थ के घर में भी भरा पानी
सलमान खान की ये फिल्म भारत में 207 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की पिछली दिवाली पर रिलीज हुई 'हैप्पी न्यू ईयर' को पीछे कर दिया है। शाहरुख खान की फिल्म ने कुल 203 करोड़ रुपए की कमाई की थी और अभी भी दिवाली रिलीज की कमाई के मामले में यही टॉप पर बनी हुई थी।
सलमान खान की फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 398 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। जबकि 'हैप्पी न्यू ईयर' ने विश्व से 383 करोड़ रुपए जमा किए थे। तो दोनों ही मामलों में सलमान की ताजा रिलीज आगे है।
वैसे सलमान खान का 2015 का हिसाब देखें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने इस साल 500 करोड़ रुपए की बारिश की है और दुनियभर के कलेक्शन की बात करें तो लगभग 1000 करोड़ रुपए अपनी फिल्मों से बनाए हैं। सलमान खान की इस साल दो फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज हुईं। दोनों ही जबरदस्त हिट साबित हुईं हैं। 'प्रेम रतन धन पायो' की लागत के हिसाब से यह कमाई जरूर कम है क्योंकि जानकार इससे और ज्यादा कमाई की उम्मीद कर रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।