Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई में साउथ एक्टर सिद्धार्थ के घर में भी भरा पानी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2015 09:38 AM (IST)

    तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ आम लोगों की जिंदगी मुहाल कर दी है बल्कि एक्टर्स भी इससे प्रभावित हैं। कॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ के घर में भी पानी भर गया है। उन्होंने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि पानी उनके

    चेन्नई। तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ आम लोगों की जिंदगी मुहाल कर दी है बल्कि एक्टर्स भी इससे प्रभावित हैं। कॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ के घर में भी पानी भर गया है।

    'श्रीदेवी की जांघों ने बनाया है उन्हें स्टार'

    उन्होंने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि पानी उनके घर के अंदर तक आ पहुंचा है। सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, 'घर में पानी भरा। छत पर जा रहे हैं। भगवान तमिलनाडु को बचाए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने अपने बाथरूम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बाथरूम भी जलमग्न। नालियों में से पानी आ रहा है। मैं एक समृद्ध एक्टर हूं। मेरे घर की हालत ये है तो बाकी तमिलनाडु का हाल सोचिए।'

    इसके बाद सिद्धार्थ ने लोगों को हिदायत दी कि वो पानी में फंसी हुई कारों में न रहें क्योंकि इससे उनकी जान जा सकती है। उन्होंने लिखा, 'बॉम्बे में आई बाढ़ में बहुत सारे लोगों की मौत उनकी कार में ही हो गई थी क्योंकि पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग जाम हो गए थे। फंसी हुई कार में न बैठे रहें।'

    एक्टर ने लिखा, 'अगर आप किसी को फंसी हुई कारों में देखें, जो बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे हैं। कृपया उन्हें ऊंचे स्थानों पर ले जाएं। ये बहुत असुरक्षित है।'

    रणबीर कपूर से भी रोमांस कर चुकी हैं कोंकणा सेन शर्मा