प्रिया दत्त के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी प्रीति जिंटा?
अगर भारतीय जनता पार्टी अपनी कोशिश में कामयाब रही तो आगामी लोकसभा चुनावों में प्रिया दत्त को प्रीति जिंटा से मुकाबला करना पड़ सकता है। खबर है कि भाजपा उत्तर-मध्य मुंबई सीट से संजय दत्त की सांसद बहन प्रिया दत्त के खिलाफ प्रीति जिंटा को मैदान में उतारना चाहती है।
मुंबई। अगर भारतीय जनता पार्टी अपनी कोशिश में कामयाब रही तो आगामी लोकसभा चुनावों में प्रिया दत्त को प्रीति जिंटा से मुकाबला करना पड़ सकता है। खबर है कि भाजपा उत्तर-मध्य मुंबई सीट से संजय दत्त की सांसद बहन प्रिया दत्त के खिलाफ प्रीति जिंटा को मैदान में उतारना चाहती है।
पढ़ें : प्रीति का परिवार विवाद
एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि इस सीट से भाजपा प्रिया दत्त के खिलाफ मैदान में किसी सेलेब्रिटी को उतारना चाहती हैं। पार्टी के महासचिव राजीव प्रताप रुडी इसके लिए प्रीति जिंटा से बात कर रहे हैं। प्रीति रुडी की दूर की रिश्तेदार भी हैं।
पढ़ें : प्रीति से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
इससे पहले भी रुडी ने प्रीति को ऑफर दिया था, लेकिन प्रीति ने उस वक्त दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि अभी भी प्रीति की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
जब केजरीवाल की पार्टी जॉइन करने वाली थीं प्रीति जिंटा
वैसे प्रीति अप्रत्यक्ष तौर पर राजनीति में आने की ख्वाहिश पहले ही जता चुकी हैं पिछले साल चर्चा थी कि वे आम आदमी पार्टी जॉइन करेंगी। हालांकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी जॉइन नहीं की। अब देखते हैं कि भाजपा प्रीति को मनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।