राजनीति में कदम रखेंगी प्रीति जिंटा!
फिल्मी पारी के ढलान पर आते ही कलाकार वैकल्पिक साधन आजमाना शुरू कर देते हैं आईपीएल के पहले सीजन से पहले तक स्टार अभिनेत्री रह चुकी प्रीति जिंटा के बारे में भी खबरें हैं कि वे राजनीति में आने को लेकर बेहद गंभीर हैं। वे देश की दशा और दिशा बदलना चाहती हैं। इस
मुंबई। फिल्मी पारी के ढलान पर आते ही कलाकार वैकल्पिक साधन आजमाना शुरू कर देते हैं। आईपीएल के पहले सीजन से पहले तक स्टार अभिनेत्री रह चुकी प्रीति जिंटा के बारे में भी खबरें हैं कि वे राजनीति में आने को लेकर बेहद गंभीर हैं। वे देश की दशा और दिशा बदलना चाहती हैं।
इस दिशा में नई जानकारी है कि वे अरविंद केजरीवाल की 'आम आदमी पार्टी' ज्वाइन कर सकती हैं। पार्टी की मुंबई प्रदेश की सचिव व चीफ स्पोक्सपर्सन प्रीति शर्मा ने इस खबर की पुष्टि की है। प्रीति के मुताबिक, इस बारे में प्रीति जिंटा के साथ पार्टी प्रमुखों की जल्द मीटिंग होने वाली है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि प्रीति जैसी युवा शख्सियतें राजनीति ज्वाइन करती हैं तो वह देश के युवाओं के लिए प्रेरक कार्य करेगा। प्रीति बहुत अच्छी कम्युनिकेटर भी हैं। हमारा फिलहाल पूरा ध्यान दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है। हम चाहेंगे कि वे कार्यकर्ता व प्रचारक के तौर पर पार्टी को अपनी सेवाएं दें।
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रीति ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे देश की हालत दुरुस्त करने के लिए सक्रिय भूमिका अदा करना चाहती हैं। इसका एक ही जरिया है। वह है पॉलिटिक्स। मुझे उम्मीद है कि मैं भी बहुत जल्द लोगों के यहां वोट मांगते नजर आऊं। बहरहाल प्रीति कौन सी राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करेगी, इस पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है।
उनके करीबियों ने सिर्फ इतना भर बताया कि 'आप' को लेकर प्रीति गंभीर हैं, पर इन दिनों वे लंदन में हैं। वहां वे सैफ के साथ बनने वाली एक अनाम फिल्म में अपने रोल के लिए रिहर्सल कर रही हैं। मुंबई वापस आते ही पार्टी के नाम की घोषणा भी की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।