प्रीति जिंटा ने 'प्रेग्नेंट डॉल' रानी मुखर्जी के साथ ली सेल्फी
रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं और दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों हाल ही में बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में पहुंची थी। रानी के चेहरे पर ग्लो देखकर प्रीति हैरान रह गईं। फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी कर
मुंबई। रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं और दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों हाल ही में बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में पहुंची थी।
सलमान ने किया खुलासा, क्यों नहीं करना चाहते शादी!
रानी के चेहरे पर ग्लो देखकर प्रीति हैरान रह गईं। फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी कर चुकी रानी प्रेग्नेंट हैं और उनके चेहरे का ये ग्लो प्रेग्नेंसी की वजह से ही था।
प्रीति ने रानी के साथ सेल्फी ली और ट्विटर पर शेयर कर डाली। साथ में उन्होंने लिखा, 'मैंने रानी को इतना सुंदर कभी नहीं देखा और न ही कभी उनके चेहरे पर इतना ग्लो देखा है, जितना दिवाली की रात को दिख रहा था।'
Never seen Rani look so beautiful & glow as much as she did on Diwali Night 😘 #pregnantdoll #glow #friends ❤️ Ting😍 pic.twitter.com/auoNVF9XE2
— Preity zinta (@realpreityzinta) November 13, 2015
इतना ही नहीं, प्रीति ने हैश टैग में रानी को 'प्रेग्नेंट डॉल' कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।