सलमान के आते ही दिवाली पार्टी से निकले कट्रीना-रणबीर
अनिल कपूर ने बुधवार को दिवाली की पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। सलमान खान के साथ-साथ रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ भी इस पार्टी में पहुंचे थे।
मुंबई। अनिल कपूर ने बुधवार को दिवाली की पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। सलमान खान के साथ-साथ रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ भी इस पार्टी में पहुंचे थे।
जानिए, रणबीर को क्यों डराती हैं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका
रणबीर और कट्रीना इस पार्टी में सलमान को नजरंदाज करते नजर आए। कट्रीना यहां रणबीर और आदित्य राय कपूर के साथ पहुंची थीं। ये पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे। इस बीच लगभग डेढ़ बजे सलमान भी पार्टी में पहुंच गए। ऐसे में सबकी निगाहें सलमान और कट्रीना पर टिक गईं। सलमान, रणबीर-कट्रीना के पास से गुजरे, लेकिन इनसे बात नहीं की। वहीं रणबीर-कट्रीना इस दौरान एक-दूसरे से कुछ धीरे-धीरे बातें करते नजर आए।
सुप्रिया पाठक ने किया खुलासा, क्यों नहीं चाहती थीं एक्ट्रेस बने बेटी
सलमान के पार्टी में पहुंचे के लगभग पंद्रह मिनट बाद रणबीर और कट्रीना भी पार्टी से निकल गए। इनके साथ ही आदित्य भी इनके साथ चले गए। दरअसल, इससे पहले कई बार पार्टी में सलमान, कट्रीना की मौजूदगी में ऐसे कमेंट कर चुके हैं, जिससे कट्रीना परेशान हो जाती हैं। इसलिए कट्रीना ने सलमान के आते ही इवेंट से निकलने में ही समझदारी समझी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।