Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन के पिछले प्रोफेशन के बारे में ये क्‍या बोल गए प्रसून जोशी!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2016 12:58 PM (IST)

    आमिर खान समेत लगभग पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री इन दिनों पॉर्न स्‍टार टर्न्‍ड एक्‍ट्रेस सनी लियोन का सपोर्ट कर रही है। लेकिन प्रसून जोशी इससे इत्‍तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि वह सनी लियोन के पिछले प्रोफेशन के फेवर में बिल्‍कुल नहीं हैं।

    मुंबई। आमिर खान समेत लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों पॉर्न स्टार टर्न्ड एक्ट्रेस सनी लियोन का सपोर्ट कर रही है। लेकिन प्रसून जोशी इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि वह सनी लियोन के पिछले प्रोफेशन के फेवर में बिल्कुल नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन कई बार इस बात को दोहरा चुकी हैं कि उनके पिछले प्रोफेशन की वजह से कोई बड़ा स्टार उनके साथ फिल्म करने को तैयार नहीं होता है। पिछले दिनों एक टीवी रिपोटर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बात फिर दोहराई। साथ ही ये इच्छा भी जाहिर की कि वह आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं। इसके बाद आमिर खान के कहा कि उन्हें सनी लियोन के साथ काम करने में खुशी होगी।


    आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान पर बोले अक्षय कुमार

    लेकिन ऐसा लगता है कि हिन्दी के कवि, लेखक, पटकथा लेखक, गीतकार और विज्ञापन जगत की चर्चित हस्ती प्रसून जोशी शायद सनी लियोन के साथ कभी काम ना करना चाहें। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं सनी लियोन के पिछले प्रोफेशन को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करता हूं। मैं यह भी नहीं चाहता कि यूथ इससे इंस्पायर्ड हो। इस प्रोफेशन में आगे बढ़ने के बारे में सोचे।'

    प्रसून ने कहा कि किसी को सार्वजनिक तौर पर अपमानित करना उनकी आदत में शुमार नहीं है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि वह सनी लियोन के पिछले प्रोफेशन के फेवर में हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कोई शख्स ड्रग डीलिंग का काम करता है, तो यह उसकी अपनी इच्छा है। क्या मैं उस शख्स को अपमानित करूं? क्या मैं सार्वजनिक तौर पर उसे बेइज्जत करूं? नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकता।'

    'क्या कूल हैं हम-3' पर पाक में प्रतिबंध, सेंसर बोर्ड ने कहा- नहीं है देखने लायक

    उन्होंने कहा कि मेरा कल्चर मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं देता है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि मैं उस प्रोफेशन को बढ़ावा दूं। कुछ प्रोफेशन ऐसे हैं, जो हमारे समाज को आगे बढ़ाने में कोई भूमिका नहीं निभाते, हमें उनकी आलोचना जरूर करनी चाहिए।

    प्रसून जोशी बोले, मेरा मानना है कि समाज स्वतंत्र है और लोगों के पास बहुत से विकल्प हैं। लेकिन विकल्प अगर अच्छा नहीं है, तो हमें उसकी आलोचना करने की जरूरत है। दरअसल, हमें एक रेखा खींचने की जरूर है, लेकिन यह काले और सफेद विषय के बीच ना हो।