Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान के असहिष्‍णुता वाले बयान पर बोले अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार का कहना है कि आमिर खान को असहिष्‍णुता के मुद्दे पर इतना बड़ा बयान नहीं देना चाहिए था। हालांकि आमिर अब भी अपने बयान पर कायम है, लेकिन उनका कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 27 Jan 2016 10:46 AM (IST)

    मुंबई। देश में छिड़ी कथित असहिष्णुता की बहस में अक्षय कुमार भी कूद पड़े हैं। हालिया रिलीज फिल्म 'एयरलिफ्ट' की प्रमोशन में जुटे अक्षय ने कहा कि आमिर खान को इतना बड़ा बयान नहीं देना चाहिए था।

    अक्षय ने जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल में कहा, 'कोई देश ऐसा नहीं है, जहां ऊंच-नीच होती रहती है। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इतना बड़ा और बोल्ड बयान दिया जाए। उन्हें इतना बोल्ड बयान नहीं देना चाहिए। देश में बहुत-सी अच्छी चीजें भी हैं, जिनके बारे में हम बात नहीं करते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असहिष्णुता पर बहस के बीच फिल्म आमिर खान ने रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए उनकी पत्नी किरण राव ने पूछा था कि क्या बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

    'क्या कूल हैं हम-3' पर पाक में प्रतिबंध, सेंसर बोर्ड ने कहा- नहीं है देखने लायक

    हालांकि मुंबई में फिल्म 'रंग दे बसंती' के 10 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की टीम के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म की टीम के साथ आमिर खान भी मौजूद थे। यहां आमिर खान ने कहा, 'मैंने यह कभी नहीं कहा कि भारत असहिष्णु है या मैं देश छोड़ना चाहता हूं। मेरे बयान को गलत समझा गया और इसके लिए कुछ हद तक मीडिया का एक हिस्सा जिम्मेदार है।'

    बता दें कि शाहरुख खान ने भी असहिष्णुता को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसका असर उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'दिलवाले' के कलेक्शन पर पड़ा। हालांकि शाहरुख ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। इस साल आमिर की फिल्म 'दंगल' रिलीज हो रही है, तो क्या उन्हें भी यह डर तो नहीं सता रहा कि उनकी फिल्म का भी विरोध होगा। वैसे भाजपा के एक नेता ने इशारों ही इशारों में यह बता दिया है कि वह आमिर की फिल्म का विरोध करने की तैयारी में हैं।