Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या कूल हैं हम-3' पर पाक में प्रतिबंध, सेंसर बोर्ड ने कहा- नहीं है देखने लायक

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2016 07:33 AM (IST)

    आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर अभिनीत एडल्ट कॉमेडी फिल्म क्या कूल हैं हम-3 पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने कहा कि यह फिल्म आम जनता के देखने लायक नहीं है।

    Hero Image

    कराची। आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर अभिनीत एडल्ट कॉमेडी फिल्म क्या कूल हैं हम-3 पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने कहा कि यह फिल्म आम जनता के देखने लायक नहीं है।

    केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और प्रांतीय सेंसर बोर्डों ने बैठक के बाद फैसला किया कि यह फिल्म सार्वजनिक प्रदर्शन के योग्य नहीं है। सीबीएफसी प्रमुख मुबाशीर हसन ने कहा कि यह फिल्म बेहद अश्लील है, जिसमें भद्दे डायलॉग और नग्नता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसन ने कहा कि इस फिल्म में नग्नता भरी है और इसकी विषय वस्तु तथा डायलाग भद्दे हैं। बोर्ड आधिकारिक रूप से फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए नामंजूर करता है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को वयस्क श्रेणी में रखकर भी इसके प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह अश्लीलता की तमाम हदें पार कर गई है। हालांकि कुछ सिनेमाघरों में फिल्म शुक्रवार को रिलीज कर दी गई थी।

    हसन ने कहा कि ऐसे वितरकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और बिना पर्याप्त मंजूरी के फिल्म प्रदर्शित करने को लेकर उन्हें जुर्माना देना होगा।

    पढ़ेंः फिल्म रिव्यू: क्या कूल हैं हम 3, फूहड़ता की अति