Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील हरकतें करने पर पूनम पांडे गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 May 2014 08:25 PM (IST)

    मुंबई [जागरण न्यूज नेटवर्क]। ट्विटर पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें डालने के कारण विवादों में रहने वाली अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे को सार्वजनिक तौर पर अश्ली ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई [जागरण न्यूज नेटवर्क]। ट्विटर पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें डालने के कारण विवादों में रहने वाली अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे को सार्वजनिक तौर पर अश्लील हरकतें करना भारी पड़ गया। शुक्रवार देर रात मीरा रोड़ पर अनुचित व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पुलिस स्टेशन ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि दो लोग कार में अश्लील हरकतें कर रहे हैं। जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उन्होंने पूनम को वहां पाया। उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया। मुंबई पुलिस एक्ट की धारा 110 और 117 के तहत कार्रवाई करने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

    इस पूरे वाकये पर पूनम ने कहा, 'मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया था। मैं अपनी कार में संगीत सुन रही थी। पुलिस ने कहा कि उन्हें मेरे कपड़ों पर आपत्ति है और मुझे पुलिस स्टेशन ले गए। दो-तीन मिनट के बाद उन्होंने मुझे जाने की इजाजत दे दी। हो सकता है उन्होंने मेरे संगीत सुनने को अश्लील हरकत मानकर मुझे गिरफ्तार कर लिया हो।'

    पूनम पांडे ने वर्ष 2011 के क्रिकेट व‌र्ल्ड कप के दौरान यह कह कर खूब चर्चा बटोरी थी कि टीम इंडिया के जीतने पर वह अपने कपड़े उतार देंगी। उन्होंने अपनी पहली फिल्म नशा में जमकर अंग प्रदर्शन किया था जिसे लेकर देशभर में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे।

    पढ़ें : खूब जमेगा रंग, जम मिल बैठेंगी ये दोनों

    पढ़ें : पूनम की वेबसाइट हैक, लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद