खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगी ये दो हॉट बेब्स
लगता है बॉलीवुड में एक नई दोस्ती का आगाज हो रहा है। आप जानना चाहेंगे ये नई दोस्ती किसके बीच पनप रही है। हम आपको बताते हैं कि बी टाउन की दो हॉट बेब्स सनी लियोन और पूनम पांडे करीब आ रहीं हैं।
मुंबई। लगता है बॉलीवुड में एक नई दोस्ती का आगाज हो रहा है। आप जानना चाहेंगे ये नई दोस्ती किसके बीच पनप रही है। हम आपको बताते हैं कि बी टाउन की दो हॉट बेब्स सनी लियोन और पूनम पांडे करीब आ रहीं हैं। यही नहीं सनी पूनम के डांस से इतनी प्रेरित हो गई हैं कि उनके साथ अगली फिल्म में काम करने का मन बना चुकी हैं।
खबर है कि सनी पूनम के साथ अगली फिल्म 'रागिनी एमएमसएस-3' में काम करना चाहती हैं। दरअसल, बालाजी इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग रखना चाहते हैं, जिसके लिए आइटम गर्ल वीना मलिक, राखी सावंत से बातचीत हो रही है, लेकिन सनी चाहती हैं कि ये आइटम सॉन्ग पूनम करें। सनी पूनम के पोल डांस से खूब प्रभावित हुई हैं। इसलिए वे चाहती हैं कि इस फिल्म में दोनों साथ एक डांस करें।
अगर ऐसा हुआ तो बॉलीवुड की दो हॉट बेब्स साथ आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी। हालांकि अब तक कुछ तय नहीं हुआ है। इसके साथ ही सनी पूनम को हॉलीवुड में काम दिलाने के बारे में भी सोच रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।