Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगी ये दो हॉट बेब्स

    लगता है बॉलीवुड में एक नई दोस्ती का आगाज हो रहा है। आप जानना चाहेंगे ये नई दोस्ती किसके बीच पनप रही है। हम आपको बताते हैं कि बी टाउन की दो हॉट बेब्स सनी लियोन और पूनम पांडे करीब आ रहीं हैं।

    By Edited By: Updated: Wed, 02 Apr 2014 01:30 PM (IST)

    मुंबई। लगता है बॉलीवुड में एक नई दोस्ती का आगाज हो रहा है। आप जानना चाहेंगे ये नई दोस्ती किसके बीच पनप रही है। हम आपको बताते हैं कि बी टाउन की दो हॉट बेब्स सनी लियोन और पूनम पांडे करीब आ रहीं हैं। यही नहीं सनी पूनम के डांस से इतनी प्रेरित हो गई हैं कि उनके साथ अगली फिल्म में काम करने का मन बना चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि सनी पूनम के साथ अगली फिल्म 'रागिनी एमएमसएस-3' में काम करना चाहती हैं। दरअसल, बालाजी इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग रखना चाहते हैं, जिसके लिए आइटम गर्ल वीना मलिक, राखी सावंत से बातचीत हो रही है, लेकिन सनी चाहती हैं कि ये आइटम सॉन्ग पूनम करें। सनी पूनम के पोल डांस से खूब प्रभावित हुई हैं। इसलिए वे चाहती हैं कि इस फिल्म में दोनों साथ एक डांस करें।

    अगर ऐसा हुआ तो बॉलीवुड की दो हॉट बेब्स साथ आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी। हालांकि अब तक कुछ तय नहीं हुआ है। इसके साथ ही सनी पूनम को हॉलीवुड में काम दिलाने के बारे में भी सोच रही हैं।

    पढ़ें : मराठी फिल्मों से आग लगाएंगी सनी

    पढ़ें : पहला किस, वो भी सनी को, वाह क्या किस्मत है