Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के बाद पूनम पांडे के पास लगी ऑफर्स की लाइन

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2015 09:15 AM (IST)

    हाल ही में फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली पूनम पांडे के पास साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर की लाइन लग गई है। 'मालिनी एंड कंपनी' इस शुक्रवार को रिलीज हुई थी। हालांकि आलोचकों ने फिल्म को नकार दिया है लेकिन पूनम, साउथ फिल्म

    मुंबई। हाल ही में फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली पूनम पांडे के पास साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर की लाइन लग गई है।

    अक्षय का चांटा खाने पर आरफी के ठंडे रिस्पॉन्स पर भड़के प्रभुदेवा

    'मालिनी एंड कंपनी' इस शुक्रवार को रिलीज हुई थी। हालांकि आलोचकों ने फिल्म को नकार दिया है लेकिन पूनम, साउथ फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं।

    हैदराबाद में फिल्म को प्रमोट करने पहुंची पूनम ने कहा कि वो उन्हें मिल रहे ऑफर्स से बेहद उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं और ज्यादा प्रोजेक्ट्स करना चाहूंगी। कंटेंट के मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री मालामाल है और मैं यहां ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहूंगी। हालांकि मैंने अभी तक कोई फिल्म फाइनल नहीं की है लेकिन मैं स्क्रिप्ट सुनने के लिए निर्देशकों से मिल रही हूं लेकिन मैं जल्द ही उस फिल्म को फाइनल करूंगी जो मुझे उत्साहित करेगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम ने फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में कदम रख था, जो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी थी।

    जानें, श्रद्धा कपूर को लेकर क्यों इतने खुश हैं अर्जुन रामपाल