Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय का चांटा खाने पर आरफी के ठंडे रिस्‍पॉन्‍स पर भड़के प्रभुदेवा

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2015 08:14 AM (IST)

    एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा इन दिनों अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को पूरा करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्हें नए एक्टर से एक सीन शूट करवाने के लिए खासा परेशान होना पड़ा। अक्षय के बीच में पड़ने पर मामला शांत हुआ।

    मुंबई। एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा इन दिनों अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को पूरा करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्हें नए एक्टर से एक सीन शूट करवाने के लिए खासा परेशान होना पड़ा। अक्षय के बीच में पड़ने पर मामला शांत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया, 'आरफी लांबा ने 'फगली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वो भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं। शूटिंग में एक मौका यह भी आया जब प्रभुदेवा ने अपना आपा खो दिया और पूरी क्रू के सामने एक्टर को खूब डांटा हालांकि अक्षय कुमार ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। प्रभु देवा इस बात से नाराज थे कि लाख समझाने के बाद भी एक्टर वो सीन अच्छे से नहीं कर रहा है।'

    'विवाह' की अमृता राव को चाहिए ऐसी फिल्में

    सूत्र ने बताया, 'सीन ऐसा था कि अक्षय को आरफी को चांटा मारना था। इसमें प्रभु देवा उम्मीद कर रहे थे कि आरफी बढ़िया रिस्पांस देंगे, लेकिन इसके उलट आरफी का रिस्पॉन्स बहुत ही ठंडा था। इस बात पर प्रभुदेवा को गुस्सा आ रहा था। उन्होंने आरफी को डांटा भी।'

    सूत्र ने कहा, 'इस दौरान अक्षय को महसूस हुआ कि आरफी का आत्मविश्वास कम हो रहा है। तब वो उसे लेकर साइड में गए। वहां पर अक्षय ने आरफी को समझाया कि क्या करना है। इसके बाद कुछ रिहर्सल के बाद ही सीन बढ़िया ढंग से शूट हो गया।'

    आलिया भट्ट इस हीरो को लेकर हो गई हैं प्रोटेक्टिव

    आरफी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'मैं थिएटर के बैकग्राउंड से हूं। इसलिए मेरा रिस्पॉन्स ऐसा ही था। प्रभु सर इससे भी ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे। अक्षय सर ने मुझे बेहतर करने में मदद की। वैसे भी जब आपकी मदद अक्षय सर कर रहे हों तो दुनिया आपकी हो जाती है। हमने कुछ रिहर्सल के बाद ही सीन शूट कर लिया। मैं इतना डर गया था। यह प्रार्थना कर रहा था कि अच्छा है कि प्रभु सर ने मुझे कोरियोग्राफ नहीं किया। मगर हां मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे साथ बहुत ही धीरज से काम लिया।'