Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कंगना रनोट संदेह के घेरे में, रितिक रोशन को मिल सकती है क्‍लीन चिट!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 09:25 AM (IST)

    रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच चल रहे विवाद में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस जांच में कंगना संदेह के घेरे में नजर आ रही हैं। वहीं रितिक रोशन को इस मामले में क्‍लीन चिट दी जा सकती है।

    मुंबई। रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच चल रहे विवाद में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस जांच में कंगना संदेह के घेरे में नजर आ रही हैं। वहीं रितिक रोशन को इस मामले में क्लीन चिट दी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड स्टार्स रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच का विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है। हालांकि फिल्मी गलियारों में यह चर्चा भी जोरों पर हैं कि दोनों ही सितारे इसे खत्म करना चाहते हैं। दोनों ही के वकीलों की ओर से समय-समय पर दिए गए बयान इसके प्रमाण हैं। फिलहाल रितिक रोशन की ओर से साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच जारी है।

    जेल में संजय दत्त को लगी एक ऐसी आदत, जो छूटने का नहीं ले रही नाम

    इस बीच पुलिस को कंगना के लैपटॉप का इंतजार है। कारण कि कंगना पुलिस के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराने को लेकर पहले ही इनकार कर चुकी हैं। ऐसे में पुलिस की सोच है कि यदि कंगना का लैपटॉप मिल जाता है तो वो रितिक के दावों की ठीक से जांच कर सकेगी।

    रितिक रोशन की ओर से दावा किया गया है कि कंगना से कोई और शख्स रितिक बनकर ईमेल्स के जरिए बात कर रहा था। फिलहाल तो पूरा मामला पेचीदा हो चुका है।

    अभिनेता सलमान खान और संगीता बिजलानी फिर एक साथ?

    एक अंग्रेजी न्यूज पेपर की खबर के मुताबिक, कंगना की ओर से इस मामले को सुलझाने में ज्यादा सहयोग नहीं मिल रहा है। कंगना ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने से तो पहले ही मना कर दिया है। अब वह अपना लैपटॉप भी देने से भी इनकार कर रही है। कंगना का कहना है कि उनके लैपटॉप में वायरस आ गया, जिसकी वजह से सारा डाटा डिलीट हो गया है। इससे लग रहा है कि कंगना कुछ छिपा रही हैं। वहीं रितिक इस मामले में काफी सहयोग दे रहे हैं।

    अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस बारे में क्या सच निकलकर सामने आता है।