Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में संजय दत्त को लगी एक ऐसी आदत, जो छूटने का नहीं ले रही नाम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2016 06:11 PM (IST)

    संजय दत्त ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में 42 महीने पुणे की यरवदा जेल में बिताए थे और ऐसा लगता है कि वहां की कुछ आदतें लंबे समय तक उनका साथ नहीं छोड़ने वाली हैं।

    मुंबई। अपनी सजा पूरी कर रिहा हो चुके संजय दत्त नियमित जिंदगी में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। हालांकि अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहने वाले इस अभिनेता ने जिम जाना छोड़ दिया है और फ्री हैंड एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया है, जैसा कि वो पुणे की यरवदा जेल में किया करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद मुंबई अपने घर लौटीं प्रीति जिंटा, हाथों में दिखा लाल चूड़ा

    गौरतलब है कि संजय ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में 42 महीने पुणे की यरवदा जेल में बिताए थे और ऐसा लगता है कि वहां की कुछ आदतें लंबे समय तक उनका साथ नहीं छोड़ने वाली हैं। जी हां, सूत्रों की मानें तो फ्री हैंड एक्सरसाइज करने की आदत भी उन्हें वहीं से लगी है और अब जेल से बाहर आने के बाद भी जिम जाना छोड़ कर संजय फ्री हैंड एक्सरसाइज करने पर ही ध्यान दे रहे हैं।

    VIDEO: बार में नशे में धुत प्रियंका चोपड़ा अजनबी को करने लगीं किस!

    एक सूत्र के मुताबिक, जेल में जिम तो होता नहीं है, इसलिए संजय वहां कंटेनर्स में पानी भरते थे और उन्हें डंबबेल्स की तरह इस्तेमाल करते थे। फिलहाल अब भी वो अपनी इस आदत को छोड़ नहीं पाए हैं। एक्सरसाइज करने के लिए इसी टेक्निक का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि संजय के घर के अंदर ही जिम है, फिर भी उन्होंने वहां जाने से इंकार कर दिया है। जिम उनका दूसरा विकल्प हो गया है। सूत्र के मुताबिक, लगता है संजय ने प्राकृतिक तरीके से फिट रहने का फैसला किया है। वो हर दिन नियमित रूप से दो घंटे एक्सरसाइज करते हैं।