Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स-लवर सलमान खान और संगीता बिजलानी फिर एक साथ?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 10:42 AM (IST)

    एक समय में सलमान खान और संगीता बिजलानी के प्यार के चर्चे खूब रहे। हालांकि समय के साथ ये दो दिल जुदा तो हो गए, मगर 'दोस्ती' का रिश्ता बरकरार रहा।

    नई दिल्ली। एक समय में सलमान खान और संगीता बिजलानी के प्यार के चर्चे खूब रहे। हालांकि समय के साथ ये दो दिल जुदा तो हो गए, मगर 'दोस्ती' का रिश्ता बरकरार रहा। हालांकि हाल के दिनों में दोनों का कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से साथ-साथ नजर आना खूब सुर्खियों का विषय रहा। अब ऐसा लग रहा है कि कहीं इसके पीछे सलमान की इस एक्स-गर्लफ्रेंड का कोई मकसद तो नहीं छिपा था और वो मकसद बॉलीवुड में दोबारा वापसी का। दोनों बहुत पहले एक विज्ञापन में साथ नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में संजय दत्त को लगी एक ऐसी आदत, जो छूटने का नहीं ले रही नाम

    जी हां, जो खबर सामने आई है, उससे तो यही लग रहा है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो संगीता बॉलीवुड में वापसी की तैयारी में हैं, वो भी किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के साथ। दरअसल, यह खबर तो पहले ही आ चुकी है कि सलमान एक तेलुगु फिल्म 'क्षणम' हिंदी रीमेक में लीड हीरो का रोल निभाने जा रहे हैं, जिसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। अब यह खबर सामने आई है कि इस फिल्म में लीड हीरोइन के रोल में संगीता नजर आ सकती हैं।

    कोल करदाशियां का खुलासा, सेक्स कैलकुलेटर का करती हैं इस्तेमाल

    'क्षणम' साउथ की हिट फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है, जिसके पास उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड अपनी किडनैप हुई बेटी को बचाने की मदद मांगने आती है। अब बात अगर एक्स-गर्लफ्रेंड की है तो संगीता एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं। यानि फिल्म में भी दोनों की रियल लव स्टोरी की एक झलक देखने को मिल सकती है और इससे भी ज्यादा सलमान-संगीता को एक बार फिर साथ देखना भी वाकई में काफी दिलचस्प होगा।