Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल करदाशियां का खुलासा, सेक्स कैलकुलेटर का करती हैं इस्तेमाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2016 07:02 PM (IST)

    जी हां, इस बात का खुलासा खुद कोल करदाशियां ने किया है। यह जानकारी उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है।

    लॉस एंजिलिस। जानीमानी रियलिटी टीवी स्टार कोल करदाशियां सेक्स कैलकुलेटर का इस्तेमाल करती हैं। इसका उद्देश्य एक्ट के दौरान बर्न की गई कैलोरिज का पता लगाना होता है। जी हां, इस बात का खुलासा खुद करदाशियां ने किया है। यह जानकारी उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में संजय दत्त को लगी एक ऐसी आदत, जो छूटने का नहीं ले रही नाम

    यूएस मैगजीन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, करदाशियां इस खास किस्म की डिवाइस से पता लगाती हैं कि सेक्स करते वक्त उनकी कितनी कैलोरीज बर्न हुईं। यह कैलकुलेटर लिंग, वजन, सेक्स मुद्राओं और स्टाइल के आधार पर कैलोरी का माप करता है।'

    बर्फीली वादियों में काजल ने दिखाई ऐसी हिम्मत की रह गए सभी हैरान

    करदाशियां ने बताया, 'मैं फिट रहकर अच्छा महसूस करती हूं। काम के प्रति खुद को प्रेरित करते रहने का यह सबसे अच्छा तरीका भी है। मेरे पास उन सेक्स मुद्राओं की लिस्ट है, जिनसे सबसे अधिक कैलोरीज बर्न होती हैं। चूंकि वजन घटने से अच्छा आपके लिए और क्या हो सकता है।' 31 साल की टीवी हस्ती इस बात से खुश हैं कि उन्होंने सेक्स कैलकुलेटर के इस्तेमाल की बात को सभी के साथ शेयर किया है।