Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पोकेमॉन गो' खेलते-खेलते पैदल ही इतनी दूर निकल गईं ट्विंकल खन्ना कि...

    ट्विंकल की इस दीवानगी को देखकर लगता है, कि वो वाकई मिसेज फनी बोंस हैं, और इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ को जमकर इंजॉय कर रही हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2016 11:46 AM (IST)

    मुंबई। अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है, लेकिन उनकी बेटर हाफ ट्विंकल खन्ना उनसे भी बड़ी खिलाड़ी हैं। तभी तो खेलते-खेलते ट्विंकल घर से इतनी दूर चली जाती हैं, कि ऑटोरिक्शा लेकर वापस आना पड़ता है।

    दरअसल, दूसरे बॉलीवुड सेलेब्रटीज की तरह ट्विंकल पर भी इन दिनों पोकेमॉन गो का खुमार छाया हुआ है। सोमवार को ट्विंकल अपने एक भाई के साथ पोकेमॉन खेलने लगीं, और इस खेल में इतना खो गईं, कि उन्हें होश ही नहीं रहा, वो घर से काफी दूर निकल गई हैं। जब उन्हें अहसास हुआ, तो लौटने के लिए ऑटोरिक्शा लेना पड़ा। मजा तो तब आया, जब ट्विंकल को लौटते वक्त कुछ और लोग पोकेमॉन गो खेलते हुए दिखाई दिए। ट्विंकल ने पूरा वाकया इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! सलमान खान के तो सारे बाल उड़ गए, देखें तस्वीर

    Playing Pokemon with my brother where we walked so far that we had to hail a rickshaw back and from my black and yellow chariot spotted the world playing it too #pokemondays

    A photo posted by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

    ट्विंकल की इस दीवानगी को देखकर लगता है, कि वो वाकई मिसेज फनी बोंस हैं, और इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ को जमकर इंजॉय कर रही हैं। लेकिन ट्विंकल ध्यान रखिएगा। खेलते-खेलते इतनी दूर ना निकल जाना, कि अक्षय को 'रुस्तम' के प्रमोशन छोड़कर आपको ढूंढने जाना पड़े।