Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! सलमान खान के तो सारे बाल उड़ गए, देखें तस्वीर

    ये तस्वीर ऐसे वक्त में साझा की गई है, जब रितिक की फिल्म 'मोहेंजो-दारो' रिलीज होने वाली है और सलमान 'रुस्तम' को प्रमोट कर रहे हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2016 02:33 PM (IST)

    मुंबई। सलमान खान को बालीवुड का सबसे हैंडसम खान समझा जाता है। उनका स्टाइल, बातें करना यहां तक कि हिलना-डुलना भी एक अदा बन जाती है। फैंस सलमान को हमेशा ऐसे ही देखना चाहते हैं।

    मगर सलमान के करीबी एक्टर निखिल द्विवेदी ने उनकी एक पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की है, जिसे देखकर उनके फैंस को करारा झटका लग सकता है। इस तस्वीर में सलमान पूरी तरह बॉल्ड हैं। निखिल और रितिक रोशन उनके साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सलमान के चेहरे के भाव देखकर लग रहा है, कि वो असहज महसूस कर रहे हैं। काफी सीरियस भी दिख रहे हैं। निखिल ने इस मजेदार तस्वीर को 'थ्रोबैक आफ थ्रोबैक्स' हैशटैग के साथ इस्तेमाल किया है। निखिल ने इस तस्वीर को अपने संघर्ष के दिनों से जोड़ते हुए सलमान को कल और आज का सुपर स्टार बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #Throwback of Throwbacks #Struggle time #bumped into the superstars of the day #salmankhan was rockstar then, he is rockstar now!!

    A photo posted by NIKHIL DWIVEDI (@nikhildwivedi25) on

    गौर करने वाली बात ये भी है कि ये तस्वीर ऐसे वक्त में साझा की गई है, जब रितिक की फिल्म 'मोहेंजो-दारो' रिलीज होने वाली है और सलमान 'रुस्तम' को प्रमोट कर रहे हैं। अब निखिल सलमान के बॉल्ड लुक की तस्वीर साझा करके क्या संदेश देना चाहते हैं, वो ही बेहतर जानें, पर हमारी राय है कि अब उन्हें कुछ दिनों के लिए सलमान के पास नहीं जाना चाहिए।