Exclusive : इस फ्लॉप फिल्म की हीरोइन के सिर चढ़ा स्टारडम, किया सबकी नाक में दम
यह पहला मौक़ा नहीं है जब पूजा के नखरों से लोग परेशान हुए हो। मोहंजो-दारो के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान तो पूजा ने अपने टैंट्रम से हद कर दी थी। ...और पढ़ें

संजय मिश्रा, मुंबई। आशुतोष गोवारिकर की हृतिक रोशन स्टारर और बुरी तरह फ्लॉप फिल्म 'मोहंजो-दारो' से अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाली पूजा हेगड़े के नखरें इन दिनों सातवें आसमान पर हैं।
दरअसल पूजा को महाराष्ट्र के पुणे में पिछले अट्ठाईस साल से होने वाले पुणे फेस्टिवल में अच्छी खासी रकम दे कर बुलाया गया था। लेकिन बताते हैं कि पूजा ने वहां पहुंचते ही आयोजकों की नाक में दम कर दिया। आयोजन में शर्मिला टैगोर, मल्लिका सेहरावत और सूरज पंचोली जैसे स्टार्स भी शामिल थे। बताते हैं कि शो के ऑर्गनाइजर्स चाहते थे कि पूजा इन सभी कलाकारों के साथ स्टेज शेयर करे लेकिन पूजा ने साफ़ मना कर दिया। पूजा ने पुणे फेस्टिवल के दौरान ऑर्गनाइजर्स के सामने दो घंटे तक सिर्फ इस बात को लेकर बहस और नखरे किये कि उन्हें शर्मीला टैगोर, मल्लिका और सूरज के साथ स्टेज नहीं शेयर करना है। पूजा की मांग थी कि वो अकेले स्टेज पर जाएंगी।
शाहिद ने इसे ठुकराया , जो अब लग गया करीना के हाथ
.jpg)
हालांकि बाद में किसी तरह उन्हें मना कर स्टेज पर लाया गयाऔर वो सबके सामने मुस्कुरातीं भी नज़र आईं। यह पहला मौक़ा नहीं है जब पूजा के नखरों से लोग परेशान हुए हो। मोहंजो-दारो के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान तो पूजा ने अपने टैंट्रम से हद कर दी थी। एक नामचीन पांच सितारा होटल के स्वीटरूम में चल रहे इंटरव्यू को पूजा ये कहकर छोड़ कर चली गयीं थी कि इस रूम में बहुत बदबू है जबकि वहीं पर हृतिक आराम से अपना इंटरव्यू दे रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।