Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, वो आज होगा

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jan 2015 08:54 AM (IST)

    जी हां, आज आमिर खान की फिल्म 'पीके' उस कारनामे को अंजाम देगी, जो इससे पहले बॉलीवुड और भारतीय बॉक्‍स ऑफिस के इतिहास में कभी नहीं हुआ। अगर आप अब भी अंदाजा नहीं लगा पाए तो हम आपको बता देते हैं कि पीके आज 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार

    मुंबई। जी हां, आज आमिर खान की फिल्म 'पीके' उस कारनामे को अंजाम देगी, जो इससे पहले बॉलीवुड और भारतीय बॉक्स ऑफिस के इतिहास में कभी नहीं हुआ। अगर आप अब भी अंदाजा नहीं लगा पाए तो हम आपको बता देते हैं कि पीके आज 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बनने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अब राजू श्रीवास्तव ने उठाए पीके पर सवाल

    'धूम 3' को पछाड़कर बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्म का खिताब तो पीके ने शुक्रवार को ही हासिल कर लिया था। शनिवार को फिल्म ने 9.20 करोड़ का बिजनेस किया और पीके का कुल कलेक्शन 294 करोड़ हो गया। अब जबकि पीके 300 करोड़ के आंकड़े से सिर्फ 6 करोड़ दूर है तो यह तय है कि आज पीके 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली भारत की पहली फिल्म बन जाएगी।

    अदालत में अपनी और आयशा श्रॉफ की अंतरंग तस्वीरें दिखाना चाहते हैं साहिल

    पीके सिर्फ 300 करोड़ के आंकड़े पर नहीं अटकने वाली, बल्कि माना जा रहा है कि यह फिल्म 325 करोड़ तक पहुंचेगी।

    जरूर पढ़ेंः 2015 में रहेगी इन 15 फिल्मों पर नजर