Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब राजू श्रीवास्तव ने उठाए 'पीके' पर सवाल

    जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने आमिर खान की फिल्म 'पीके' के खिलाफ चल रहे विरोध पर अपने विचार साझा किए हैं। उनका कहना है कि फिल्म में सिर्फ हिन्दू धर्म पर ज्यादा चोट की गई है। राजू ने कहा कि फिल्म को संतुलित तरीके से बनाते हुए सभी धर्मों पर

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 03 Jan 2015 11:56 AM (IST)

    मुंबई। जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने आमिर खान की फिल्म 'पीके' के खिलाफ चल रहे विरोध पर अपने विचार साझा किए हैं। उनका कहना है कि फिल्म में सिर्फ हिन्दू धर्म पर ज्यादा चोट की गई है। राजू ने कहा कि फिल्म को संतुलित तरीके से बनाते हुए सभी धर्मों पर बराबर आघात करना चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीके' के बाद अब 'बजरंगी भाईजान' का विरोध शुरू

    हर तरफ हिन्दू संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं और आमिर का विरोध हो रहा है। इसपर राजू श्रीवास्तव ने कहा कि सवाल आमिर से नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक और निर्माता से पूछे जाने चाहिए। राजू कहते हैं, 'फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं। दोनों हिन्दू हैं। आमिर खान ने तो सिर्फ मुख्य किरदार निभाया है। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं जबकि ये सवाल हिरानी और चोपड़ा से पूछे जाने चाहिए।'

    जरूर पढ़ेंः अक्षय कुमार की 'बेबी' का खुला राज

    कॉमेडियन ने कहा कि 'पीके' देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि फिल्म संतुलित तरीके से भी दिखाई जा सकती थी। इसमें हिन्दू धर्म पर ज्यादा आघात किया गया है। अगर आघात करना ही था तो सभी धर्मों पर बराबर किया जाना चाहिए था।

    आपको बता दें कि 'पीके' में धर्म के नाम पर चल रहे पाखंड पर चोट की गई है और इस वजह से कई हिन्दू संगठन इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। 19 दिसंबर को रिलीज हुई 'पीके' बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है।

    दूसरी तरफ बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी 'पीके' पर तंज कसते हुए कहा, 'फिल्म निर्माताओं को फिल्म के कं टें ट को लेकर बेहद सावधान रहना चाहिए। उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि फिल्म किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत न करे।'

    मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी के घर आई नन्हीं परी