Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत में अपनी और आयशा श्रॉफ की अंतरंग तस्‍वीरें दिखाना चाहते हैं साहिल

    जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ और उनके बिजनेस पार्टनर रह चुके साहिल खान का विवाद काफी बढ़ गया है। आयशा ने दावा किया था कि साहिल गे हैं। इसके जवाब में साहिल ने इस दावे को झुठलाया है और स्पेशल कोर्ट से इन-कैमरा ट्रायल रखने की गुजारिश की है

    By rohit guptaEdited By: Updated: Sun, 04 Jan 2015 08:15 AM (IST)

    मुंबई। जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ और उनके बिजनेस पार्टनर रह चुके साहिल खान का विवाद काफी बढ़ गया है। आयशा ने दावा किया था कि साहिल गे हैं। इसके जवाब में साहिल ने इस दावे को झुठलाया है और स्पेशल कोर्ट से इन-कैमरा ट्रायल रखने की गुजारिश की है ताकि वह जज के सामने अपनी और आयशा की अंतरंग तस्वीरें पेश कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा को हो गया प्यार! मिलिए उनके बॉयफ्रेंड से

    साहिल खान ने कहा, 'मेरे वकील ने सच सामने लाने के लिए इन-कैमरा ट्रायल रखने की बात की है क्योंकि मेरी और आयशा की कुछ अंतरंग तस्वीरें हैं जो हम कोर्ट में दिखाना चाहते हैं। आयशा ने मेरे बारे में बातें की थीं कि मैं गे हूं और हमारे कोई शारीरिक संबंध नहीं हैं। उन्होंने मुझे इन चीजों को सार्वजनिक करने के लिए मजबूर कर दिया है।'

    खान के वकील ने कहा 'आयशा ने हमेशा कहा है कि उन्होंने बिजनेस में पैसा निवेश किया है लेकिन सच तो ये है कि उन्होंने पैसा इसलिए खर्च किया ताकि साहिल उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता सके। हमने इन-कैमरा ट्रायल के लिए कहा है।'

    लीक हुईं इस हीरोइन की अंतरंग तस्वीरें
    आयशा की जुबानी..

    आयशा का इस बारे में कहना है, 'वह तथ्यों को दरकिनार करने की कोशिश कर रहा है कि उसने मुझे धोखा दिया है और उसके पास मेरे पैसे हैं। मेरी निजी तस्वीरें उसके पास नहीं हो सकती क्योंकि मेरा उससे व्यक्तिगत रिश्ता कभी नहीं रहा। मैं सोचती हूं कि उसकी पूर्व पत्नी इसके स्पष्टीकरण के लिए सबसे सही होगी।'

    आयशा के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, 'अगर उसके पास किसी तरह की चीजें होती तो वो पहले ही कोर्ट में पेश कर चुका होता। दो एफआईआर के बावजूद अभी तक उन्होंने कुछ पेश नहीं किया है।'

    माइकल जैक्सन का किरदार निभाना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ