माइकल जैक्सन का किरदार निभाना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ
फिल्म हीरोपंती से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ बड़े पर्दे पर मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन का किरदार निभाना चाहते हैं। बकौल टाइगर, 'यह मेरा सपना है कि मैं माइकल जैक्सन की जिंदगी पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाऊं। लंबे समय से मैं ऐसा करने की सोच रहा हूं।
मुंबई। फिल्म हीरोपंती से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ बड़े पर्दे पर मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन का किरदार निभाना चाहते हैं।
बकौल टाइगर, 'यह मेरा सपना है कि मैं माइकल जैक्सन की जिंदगी पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाऊं। लंबे समय से मैं ऐसा करने की सोच रहा हूं। आगे वक्त ही बताएगा।' उन्होंने बताया, 'मैंने जैक्सन पर काफी शोध किया है। अगर मुझे कोई ऐसा प्रस्ताव मिलता है तो मुझे उनके जैसा शरीर पाने के लिए अपना वजन कम करना होगा, उनके जैसे हाव भाव लाने होंगे। यह फिल्म करना मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात होगी।' टाइगर को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन वह खुद को एक सेलेब्रिटी नहीं मानते। दुनिया माइकल जैक्सन को एक उलझे हुए शख्स के रूप में जानती है जिसने लाखों डॉलर दान में दे दिए, असमर्थ लोगों की मदद की और निजी जीवन में हमेशा दर्द में गुजरे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।