Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश रावल के बेटे भी 'सुल्तान' के साथ बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 06:13 PM (IST)

    जानेमाने अभिनेता परेश रावल के बेटे अनिरूद्ध भी बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार हैं और खास बात ये है कि उन्हें इसका मौका सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' से मिला है

    मुंबई। जानेमाने अभिनेता परेश रावल के बेटे अनिरूद्ध भी बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार हैं, लेकिन वो एक्टिंग में नहीं, बल्कि निर्देशन में अपना हाथ आजमा रहे हैं। जी हां और खास बात ये है कि उन्हें इसका मौका सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' से मिला है। वो इस फिल्म के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर अरिजीत सिंह ने बढ़ाई फीस,हर कॉन्सर्ट का करने लगे हैं इतना चार्ज

    परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया, 'अनिरूद्ध, नसीरुद्दीन शाह के मार्गदर्शन में हैं और इन दिनों फिल्म 'सुल्तान' में एक सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।' आपको यह भी बता दें कि परेश रावल की पत्नी फिल्म 'की एंड का' में अभिनय करती नजर आएंगी। इसमें करीना कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    अक्षय कुमार ने शेयर किया 'रुस्तम' का पहला दमदार पोस्टर, बने हैं नेवी ऑफिसर

    वहीं अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। दोनों फिल्म में पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, रणदीप हुडा भी इस फिल्म में कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का मुकाबला शाहरुख खान की 'रईस' से होने वाला है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में नजर आएंगे।