Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर अरिजीत सिंह ने बढ़ाई फीस, हर कॉन्सर्ट का करने लगे हैं इतना चार्ज

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 11:11 AM (IST)

    इन दिनों सिंगर अरिजीत सिंह के पांव जमीं पर नहीं हैं। जितनी तेजी से उनके प्रसंशकों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उतनी ही तेजी से उनकी फीस में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।

    नई दिल्ली। इन दिनों गायक अरिजीत सिंह के पांव जमीं पर नहीं हैं। जितनी तेजी से उनके प्रसंशकों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उतनी ही तेजी से उनकी फीस में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। सूत्रों की मानें तो पिछले साल तक जिस कॉन्सर्ट का वो 30-50 लाख रुपए चार्ज करते थे, वहीं अब उन कॉन्सर्ट की फीस बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपए तक कर दी है, मतलब तीन गुना तक का इजाफा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे स्पेशल: श्रद्धा कपूर को एक फिल्म के बाद ही मांगनी पड़ी था मांफी!

    खबरों के मुताबिक, स्टेज परफॉर्मेंस के मामले में अरिजीत इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित नाम हैं। दुनियाभर में उनके शो की डिमांड बनी हुई है। अब वे एक घंटा की परफॉर्मेंस के लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपए के बीच की मांग कर रहे हैं, जो हैरान करने वाला है।

    'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो रिलीज, सिद्धू भी आएंगे नजर, देखें वीडियो

    आपको बता दें कि सोनू निगम, शंकर महादेवन, मीका सिंह, अंकित तिवारी जैसे गायक भी एक शो के पचास लाख रुपए से कम चार्ज करते हैं। अरिजीत के गाए कई गाने सुपर-डुपर हिट हुए हैं, जिनमें से फिल्म 'आशिकी 2' का गाना तुम ही हो, 'एक विलेन' का गाना हमदर्द और सुनो ना संगमरमर शामिल हैं, जो उनके बेहतरीन गानों में से एक हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner