Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो रिलीज, सिद्धू भी आए नजर, देखें वीडियो

    कपिल शर्मा और उनकी टीम एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रही है। उनके शो का नाम 'द कपिल शर्मा शो' है, जिसका प्रोमो रिलीज हो गया है।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 05:57 PM (IST)

    नई दिल्ली। कपिल शर्मा और उनकी टीम एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रही है। उनके शो का नाम 'द कपिल शर्मा शो' है, जिसका प्रोमो रिलीज हो गया है। प्रोमो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर, कीकू शारदा, नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रबर्ती और चंदन प्रभाकर ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं। 23 अप्रैल से शुरू होने वाले इस शो का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्र सिंह धोनी के बाद सुशांत सिंह अब निभाएंगे इस खिलाड़ी का किरदार

    इस शो के प्रीमियर से पहले फैंस अपने शहर में इन पसंदीदा सितारों से मिल सकते हैं, क्योंकि टीम कई शहरों में जाकर एक मनोरंजक सफर शुरू कर रही है, जो 5 मार्च से अमृतसर से शुरू होगा। कपिल और उनकी टीम इसके बाद 11 मार्च को भोपाल, 16 मार्च को लखनऊ और अप्रैल के पहले हफ्ते दिल्ली पहुंचेगी।

    दर्शकों को एक अनूठे कॉन्टेस्ट ‘कपिल से मिलें‘ के माध्यम से अपने पसंदीदा कॉमेडियन कपिल से मिलने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसके लिए फैंस को अपने परिवार के साथ एक मजेदार वीडियो भेजना होगा। सबसे ज्यादा मजाकिया परिवार को इस शो के सेट पर कपिल से मिलने का मौका मिलेगा।

    प्रीति जिंटा ने चुपके-चुपके 10 साल छोटे अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड से कर ली शादी!

    कपिल का कहना है, 'एक नए शो के साथ सोनी एंंटरटेनमेंट टेलीविजन पर वापसी करते हुए मुझे खुशी हो रही है। पूरे हिंदुस्तान के प्रशंसकों ने हम पर जो प्यार बरसाया है, उससे मैं और मेरी टीम बेहद खुश हैं। हमारा हमेशा से सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरने का लक्ष्य रहा है और 'द कपिल शर्मा शो' के साथ हम यही करना चाहते हैं।' खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान इस शो के पहले गेस्ट बन सकते हैं। तो फिलहाल प्रोमो का लुत्फ उठाइए।