Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा ने चुपके-चुपके 10 साल छोटे अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड से कर ली शादी!

    आखिरकार कई महीनों की चर्चाओं के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चुपके-चुपके अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ही ली।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 10:54 AM (IST)

    नई दिल्ली। आखिरकार कई महीनों की चर्चाओं के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चुपके-चुपके अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ही ली। जी हां, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रीति ने 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में जीन गुडइनफ से शादी की। आपको बता दें कि गुडइनफ एक बिजनेसमैन हैं और उम्र में प्रीति से 10 साल छोटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर दिखेगी श्रद्धा और आदित्य की आशिकी, 'आेके जानू' से फर्स्ट लुक रिलीज

    रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई है, जिसमें प्रीति की दोस्त सुजैन खान और सुरीली गोयल भी मौजूद थीं। सुजैन खान ने सुरीली गोयल के साथ लॉस एंजिलिस से इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। हालांकि इनमें शादी की तस्वीरें नहीं हैं। वैसे शादी की खबरों के बाद प्रीति और गुडइनफ की एक तस्वीर भी सामने आई है, जो कि फेसबुक पर शेयर की गई है। ये रही वो तस्वीर।

    पिछले कुछ महीनों से प्रीति और गुडइनफ के अफेयर की खबरें आ रही थीं। हालांकि कुछ दिनों पहले ही प्रीति ने शादी की खबरों को अफवाह बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन बाद में ये खबर भी सामने आई थी कि वो अपनी शादी की बात को इसलिए गुप्त रख रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी सभी चीजों को नीलाम करने और इससे मिलने वाले पैसों को प्रीति जिंटा फाउंडेशन में लगाने का फैसला किया है। यह फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा और बेसहारा बुजुर्गों के लिए काम करता है। ये खबर भी सामने आई है कि जब प्रीति अप्रैल में अमेरिका से भारत लौटेंगी तो यहां धूमधाम से शादी करेंगी और उसमें फिल्मी सितारों को न्योता देंगी।