अक्षय कुमार ने शेयर किया 'रूस्तम' का पहला दमदार पोस्टर, बने हैं नेवी ऑफिसर
सफेद वर्दी में हाल ही में अक्षय कुमार ने आने वाली फिल्म 'रूस्तम' से अपना फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया था और अब उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर ट्वीट किया है, जो काफी दमदार और उत्सुकता पैदा करने वाला भी है।
नई दिल्ली। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'रूस्तम' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। अक्षय इस फिल्म में नेवी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। सफेद वर्दी में हाल ही में अक्षय ने अपना फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया था और अब फिल्म का पोस्टर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'तीन गोलियों ने देश को तो स्तब्ध किया ही, इसका जीवन भी बदल दिया। क्या हुआ था 'रूस्तम' के साथ, जानिए 12 अगस्त 2016 को।'
सिंगर अरिजीत सिंह ने बढ़ाई फीस, हर कॉन्सर्ट का करने लगे हैं इतना चार्ज3 shots that shocked the nation and changed his life! Find out what happened with #Rustom this August 12, 2016. pic.twitter.com/Yt5HUUHBPh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 2 मार्च 2016
बर्थडे स्पेशल: श्रद्धा कपूर को एक फिल्म के बाद ही मांगनी पड़ी थी मांफी!
आपको बता दें कि 'रूस्तम', 1959 के नानावटी केस पर बनी है। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और अक्षय कुमार में रोमांस करते नजर आएंगे, जैसा की पोस्टर में नजर आ रहा है। वहीं ईशा गुप्ता निगेटिव रोल में दिखाई देंगी। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।