आ गयीं रानी पद्मावती, देखें फ़िल्म से दीपिका पादुकोण की पहली झलक
'पद्मावती' मुख्य रूप से दीपिका पादुकोण की ही फ़िल्म है, शायद इसलिए पहले पोस्टर से दोनों अभिनेता गायब हैं।
मुंबई। देश भर में देवी दुर्गा की आराधना का नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है। इस विशेष मौके को बॉलीवुड ने भी सिने प्रेमियों के लिए ख़ास बना दिया है। दरअसल, गुरुवार को संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसका इंतज़ार लंबे समय से तमाम फैंस कर रहे थे।
रानी पद्मावती का किरदार फ़िल्म में दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। फ़िल्म में दीपिका पादुकोण के साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के पोस्टर की बात करें तो पहली ही नज़र में रानी पद्मावती बनीं दीपिका पादुकोण आपका दिल जीत लेंगी। दीपिका ने सोशल साइट्स पर फ़िल्म के दो पोस्टर्स शेयर किये हैं। आप देख सकते हैं पहली पोस्टर में वो हाथ जोड़े सभी का अभिनंदन करती नज़र आ रही हैं। इस पोस्टर के साथ दीपिका लिखती हैं - "देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से।"
यह भी पढ़ें: पद्मावती दर्शन: इंतज़ार ख़त्म, गुरूवार को सूर्योदय के बाद पहली झलक
देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से #Padmavati @FilmPadmavati
पारंपरिक ऑउटफिट में दीपिका का यह लुक काफी प्रभावशाली लग रहा है। दूसरे पोस्टर में रानी पद्मावती बनीं दीपिका का एक और सशक्त रूप देखा जा सकता है। इस पोस्टर में उनके चेहरे की दृढ़ता देखते ही बनती है।
'पद्मावती' मुख्य रूप से दीपिका पादुकोण की ही फ़िल्म है, शायद इसलिए पहले पोस्टर से दोनों अभिनेता शाहिद कपूर और रणवीर सिंह गायब दिख रहे हैं। आपको याद होगा संजय लीला भंसाली की ही फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' भी आई थी, जिसमें पोस्टर पर मस्तानी बनी दीपिका पादुकोण के साथ बाजीराव के किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह ही नहीं कुछ पोस्टर्स पर काशी बाई की भूमिका कर रहीं प्रियंका चोपड़ा भी नज़र आईं थीं। लेकिन, 'पद्मावती' के इन पोस्टर्स पर केवल दीपिका पादुकोण ही अपने पूरे रंग में दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के मॉम-डैड जब अपने पूरे परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचे, देखें तस्वीरें
हालांकि, पोस्टर पर 'पद्मावती' की रिलीज़ डेट 1 दिसंबर दी गयी है। लेकिन, इसमें यह कहीं भी नहीं बताया गया है कि फ़िल्म इसी साल 2017 में ही रिलीज़ होगी। दरअसल, बीच में 'पद्मावती' के रिलीज़ डेट टलने की ख़बरें भी आ चुकी हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यह फ़िल्म 1 दिसंबर 2018 को रिलीज़ हो! बहरहाल, अगर फ़िल्म इसी साल आ रही है तो बता दें कि इसी दिन अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फ़िल्म '102 नॉट आउट' की भी रिलीज़ होने की ख़बर है। तो क्या माना जाए कि 'पिकू' के ये बाप-बेटी यानी अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस पर अब टक्कर लेने वाले हैं? ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर इन दोनों फ़िल्मों में टकराव हुआ तो बाजी कौन मारता है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।