Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कंगना रनौत के मॉम-डैड जब अपने पूरे परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचे, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 21 Sep 2017 07:40 AM (IST)

    वाकई कंगना के लिए यह एक स्पेशल मौका है और इन तस्वीरों में उनकी ख़ुशी भी साफ़ महसूस की जा सकती है।

    कंगना रनौत के मॉम-डैड जब अपने पूरे परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचे, देखें तस्वीरें

    मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपनी फ़िल्म 'सिमरन' को लेकर चर्चा में हैं। 15 सितंबर को रिलीज़ हुई उनकी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी है। लेकिन, इन सबके बीच भी जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें कंगना को काफी खुश देखा जा सकता है। इसकी वजह भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मंगलवार शाम कंगना रानौत के मॉम, डैड समेत उनका पूरा परिवार उनके साथ नज़र आया। बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से हैं जहां उनके परदादा एक विधायक थे, दादा आईएएस अफ़सर थे और पिता कारोबारी और मां टीचर हैं। मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर वो पहले दिल्ली में मॉडल बनी और फिर थिएटर करते-करते मुंबई आ गई और एक एक्टिंग कोर्स में दाखिला ले लीं। मेडिकल की पढ़ाई छूटने पर कंगना की उनके घर वालों से बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन, 2007 में जब उनकी तीसरी फ़िल्म 'लाईफ़ इन ए मेट्रो' रिलीज़ हुई तो घरवालों से उनकी फिर से सुलह हो गई।

    यह भी पढ़ें: क्यों देखी जाए 'हसीना पारकर', 5 वजहें बता रहे हैं खुद डायरेक्टर अपूर्व लाखिया

    कंगना रनौत कई मौकों पर अपने घर-परिवार वालों की आलोचना करती नज़र आईं हैं। लेकिन, इन तस्वीरों से साफ़ है कि अब कंगना और उनके परिवार वालों के बीच सब कुछ ठीक ठाक है।

    आप देख सकते हैं इस तस्वीर में कंगना के पिता अमरदीप रनौत, मॉम आशा रनौत, भाई अक्षित, बहन रंगोली के साथ उनके बहनोई अजय भी उनके साथ हैं।

    यह भी पढ़ें: श्री देवी की स्टार डॉटर जाह्नवी कपूर नहीं मिस करतीं अपना डांस क्लास, देखें तस्वीरें

    वाकई कंगना के लिए यह एक स्पेशल मौका है और इन तस्वीरों में उनकी ख़ुशी भी साफ़ महसूस की जा सकती है।