Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों देखी जाए 'हसीना पारकर', 5 वजहें बता रहे हैं खुद डायरेक्टर अपूर्व लाखिया

    अपूर्व के मुताबिक हसीना श्रद्धा कपूर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। उन्होंने इससे पहले इस तरह का स्ट्रांग रोल कभी नहीं किया है।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Fri, 22 Sep 2017 09:22 AM (IST)
    क्यों देखी जाए 'हसीना पारकर', 5 वजहें बता रहे हैं खुद डायरेक्टर अपूर्व लाखिया

    हीरेंद्र झा, मुंबई। 22 सितंबर को 'हसीना पारकर' रिलीज़ हो रही है। गौरतलब है कि इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर हसीना पारकर और उनके भाई दाऊद इब्राहिम की भूमिका में हैं। जबकि, अभिनेता अंकुर भाटिया हसीना के पति इब्राहिम पारकर की भूमिका में हैं। फ़िल्म के डायरेक्टर हैं अपूर्व लाखिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपूर्व ने जागरण डॉट कॉम से एक ख़ास बातचीत में 'हसीना पारकर' को लेकर बहुत सी बातें शेयर कीं। 'हसीना पारकर' फ़िल्म देखने के 5 कारण पूछे जाने पर अपूर्व ने कुछ इस तरह से अपनी बात रखी।

    'यह फ़िल्म किसी का महिमामंडन नहीं करती'

    सवाल के जवाब में अपूर्व कहते हैं कि ''इस फ़िल्म में हम किसी का भी महिमामंडन नहीं कर रहे हैं। हमने हसीना से मिलकर अपनी फ़िल्म की कहानी पर उनका नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट ले लिया था। उनके बारे में जो कुछ भी हमें मालूम हुआ, उन्हीं तथ्यों के आधार पर हमने एक कहानी बनाई है। इस कहानी में हमने किसी को भी ग्लोरिफाई नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: बर्थडे पर जावेद अख़्तर के साथ इस अंदाज़ में दिखीं शबाना आज़मी, इन तस्वीरों संग जानें इनकी लव स्टोरी

    'इमोशनल ड्रामा'

    अपूर्व कहते हैं- ''यह एक इमोशनल ड्रामा है न कि एक्शन थ्रिलर जिसके लिए मैं जाना जाता हूं। इस फ़िल्म में आप देखते हैं कि एक भाई और बहन का रिश्ता कितना गहरा हो सकता है। इस कहानी के माध्यम से यह कहीं न कहीं आप सब महसूस करेंगे।"

    एंटरटेनिंग

    अपूर्व लाखिया के मुताबिक  ''हसीना पारकर एक बायोपिक ज़रूर है लेकिन, यह किसी डाक्यूमेंट्री की तरह नहीं है। बल्कि, यह एक फ़िल्म है। इस फ़िल्म के कैरेक्टर ज़बर्दस्त हैं और यह एक कम्प्लीट एंटरटेनिंग फ़िल्म है।"

    मुंबई के 40 साल का इतिहास

    अपूर्व लाखिया कहते हैं कि वे लोग जो मुंबई को समझना चाहते हैं, इस शहर का पिछले चालीस साल का इतिहास जानना चाहते हैं उनके लिए भी 'हसीना पारकर' एक मस्ट वॉच मूवी है।

    यह भी पढ़ें: 17 साल बाद 'हसीना पारकर' की स्क्रीनिंग पर मिलीं 'मोहब्बतें' वाली ये सखियां, देखें तस्वीरें

    श्रद्धा कपूर की बेस्ट परफॉर्मेंस

    अपूर्व के मुताबिक हसीना श्रद्धा कपूर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। उन्होंने इससे पहले इस तरह का स्ट्रांग रोल कभी नहीं किया है।