Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पद्मावती दर्शन: इंतज़ार ख़त्म, गुरूवार को सूर्योदय के बाद पहली झलक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Sep 2017 10:09 PM (IST)

    रानी पद्मिनी का रोल निभा रहीं दीपिका पादुकोण सहित पद्मावती की टीम ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है।

    पद्मावती दर्शन: इंतज़ार ख़त्म, गुरूवार को सूर्योदय के बाद पहली झलक

    मुंबई। संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावती अपने मुहूर्त शॉट से पहले ही विवादों में आ चुकी थी और तब से लेकर अब तक इस फिल्म को लेकर कई तरह की अच्छी-बुरी ख़बरें आती रही हैं। अब एक ख़बर है, जिससे आपका 'पद्मावती दर्शन' का इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है संजय लीला भंसाली इस साल पद्मावती को रिलीज़ करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। फिल्म की पहली झलक यानि पोस्टर और टीज़र का काम अंतिम चरण में है। पद्मावती की पहली झलक 21 सितंबर को मिल जायेगी। रानी पद्मिनी का रोल निभा रहीं दीपिका पादुकोण सहित पद्मावती की टीम ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है।

    सूत्रों के मुताबिक इस झलक में वो पद्मावती की भव्यता को दिखाएंगे, जिसमें 'लॉर्जर देन लाइफ़ ' वाले सीन्स होंगे और उसके बाद ही किरदारों का ख़ुलासा होगा। बताया जाता है कि फिल्म के दीपिका पादुकोण का काम लगभग ख़त्म हो चुका है। शाहिद कपूर को एक बड़ा फाइट सिक्वेंस करना है और रणवीर सिंह के सीन्स की कुछ दिनों की शूटिंग बाकी है। इस बीच एक ख़बर ये भी है कि पद्मावती 17 नवंबर की बजाय एक दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है। हालांकि भंसाली प्रोडक्शन की तरफ़ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही भंसाली प्रोडक्शन और वाईकॉम 18 से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि फिल्म 17 नवंबर को ही रिलीज़ होगी।

    यह भी पढ़ें:अक्षय कुमार की दो नई फिल्मों को लेकर हो गए बड़े ख़ुलासे, पढ़िये

    भंसाली की पद्मावती में दीपिका रानी पद्मिनी का रोल कर रही हैं जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन ख़िलजी का और शाहिद कपूर रावल रतन सिंह का रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान की करणी सेना नाम के संगठन ने फिल्म में रानी का गलत चित्रण दिखाए जाने के विरोध में पद्मावती के कई सेट्स पर तोड़फोड़ की थी ।