Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभा डे के ट्वीट से गरमाई राजनीति, विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2015 05:23 PM (IST)

    महाराष्‍ट्र के सभी मल्‍टीप्‍लेक्‍स में मराठी फिल्‍म दिखाए जाने के फैसले पर विवाद गहराता जा रहा है। अब इसका विरोध करने वालों को भी निशाना बनाया जाने ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सभी मल्टीप्लेक्स में मराठी फिल्म दिखाए जाने के फैसले पर विवाद गहराता जा रहा है। अब इसका विरोध करने वालों को भी निशाना बनाया जाने लगा है। इसमें सबसे पहला नाम जानीमानी लेखिका शोभा डे का जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के विरोध में शोभा डे ने देवेंद्र फड़णवीस को निशाने पर लेते हुए एक के बाद एक ट्वीट कर डाले, जिसको लेकर राजनीति गरमा गई और महाराष्ट्र विधानसभा को उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करना पड़ा।

    महाराष्ट्र में मराठी फिल्म दिखाने के फरमान पर छिड़ा विवाद

    शोभा ने ट्वीट कर इस पूरे वाकये पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर दी है और कहा है कि उन्हें गर्व है कि वो महाराष्ट्रियन हैं और उन्हें मराठी फिल्मों से प्यार है और हमेशा रहेगा।

    मंगलवार को राज्य के सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े ने सरकार के इस फैसले की सूचना देते हुए कहा कि मराठी फिल्मों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सभी मल्टीप्लेक्स को प्राइम टाइम में एक मराठी फिल्म दिखाने का निर्देश जारी किया है। इस फैसले के सामने आने के बाद शोभा डे ने विरोध में ट्वीट की झड़ी लगा दी।

    ममता के लिए कुछ भी करने का तैयार रितिक रोशन!

    उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'देवेंद्र फड़णवीस ने फिर वही किया। गोमांस से लेकर मूवी तक। ये वो महाराष्ट्र नहीं है जिसे हम सब प्यार करते हैं। नाको! नाको! ये सब रोको!' एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मुझे मराठी मूवी पसंद हैं। मुझे निर्णय लेने दें देवेंद्र फड़णवीस कि मैं उन्हें कहां और कब देखूं। ये कुछ नहीं, सिर्फ दादागीरी है।'

    शाहरुख के सेट पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी!

    शोभा डे ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मुंबई के मल्टीप्लेक्स में पॉपकोर्न अब और नहीं? सिर्फ दही मीसल और वडा पाव। प्राइम टाइम में मराठी मूवी के साथ यही बेहतर होगा।' उनके इन ट्वीट को लेकर ही शिवसेना के एक विधायक ने विधानसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रख दिया, जिसपर उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया।

    देखिए, जब गांव वालों के बीच पहुंचीं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी