ममता के लिए कुछ भी करने का तैयार रितिक रोशन!
आइपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने कोलकाता पहुंचे अभिनेता रितिक रोशन का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति प्यार भी खुलकर सामने आया। उन्होंने मंगलवार को ममता बनर्जी से मुलाकात भी की और 21वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आने का वादा भी किया।
मुंबई। आइपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने कोलकाता पहुंचे अभिनेता रितिक रोशन का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति प्यार भी खुलकर सामने आया। उन्होंने मंगलवार को ममता बनर्जी से मुलाकात भी की और 21वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आने का वादा भी किया।
देखिए, जब गांव वालों के बीच पहुंचीं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी
ममता दी से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए रितिक ने कहा, 'जब भी मैं उनके मुस्कुराते चेहरे को देखता हूं, वह प्रेम से भरा होता है। सबसे पहले तो मैं इस शहर से प्यार करता हूं और यह मैं ही जानता हूं कि मैं उनसे कितना प्यार करता हूं और इसलिए उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं। मैं फिल्म फेस्टिवल में यहां आऊंगा और मुझसे जितना बन पड़ेगा, मैं उनकी मदद करूंगा।'
शाहरुख के सेट पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी!
ममता ने रितिक को कोलकाता पुलिस के एक कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया। साथ ही कोलकाता में फिल्मों की शूटिंग करने को भी कहा। इस पर रितिक ने कहा, 'हां, मैं यहां आऊंगा और दीदी (ममता बनर्जी) मेरे पहले शॉट का पहला क्लैप देंगी।'
तो टल जाती शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी!
रितिक ने ट्वीट कर भी कोलकाता जाने पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, खुशियों का शहर! इस शहर से मुझे बहुत प्यार है। मेरी दादी को बहुत गर्व होगा। आप सबको धन्यवाद।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।