Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, जब गांव वालों के बीच पहुंचीं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी

    देश के कई राज्‍यों में बेमौसम बरसात के चलते फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है और इस वजह से मथुरा के गांव वाले भी काफी परेशान हैं। अब इस दुख की घड़ी में भला बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी कैसे शांत रह सकती थीं, वो भी तब जब मथुरा

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 08 Apr 2015 05:22 PM (IST)

    मुंबई। देश के कई राज्यों में बेमौसम बरसात के चलते फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है और इस वजह से मथुरा के गांव वाले भी काफी परेशान हैं। अब इस दुख की घड़ी में भला बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी कैसे शांत रह सकती थीं, वो भी तब जब मथुरा के लोग परेशान हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो टल जाती शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी!

    हेमा मथुरा से राज्यसभा सांसद हैं और अक्सर वहां आती-जाती रहती हैं। ऐसे में बेमौसम बरसात के चलते फसलों को नुकसान पहुंचने की वजह से वह गांव वालों से मिलने मथुरा पहुंच गईं। उन्होंने गांव वालों का हालचाल पूछा और इस मुश्किल घड़ी में उनका हौसला बढ़ाया।

    शाहरुख के सेट पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी!

    हेमा गांव वालों से मिलने सीधे खेत में ही पहुंच गईं। पुरुष और महिलाआें दोनों से उन्होंने बातचीत की। महिलाओं ने घूंघट नहीं खोला, मगर उनसे बातचीत जरूर की। सभी ने उनके सामने अपना दर्द बयां किया। ऐसे में हेमा ने उनके बीच पहुंचकर जरूर उन्हें हिम्मत दिलाने का काम किया है।