विद्या बालन से भी हो सकती है बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की टक्कर
शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर विद्या बालन को टक्कर देने जा रहे हैं। शाहरुख भी अपनी फिल्म 'डियर जिंदगी' को उसी दिन रिलीज करने जा रहे हैं, जिस दिन विद्या की 'कहानी 2' रिलीज हो रही है।
नई दिल्ली। शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। अब शाहरुख की 'डियर जिंदगी' की रिलीज डेट भी विद्या बालन की 'कहानी 2' से टकरा रही है। 'डियर जिंदगी' और 'कहानी 2' एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं।
हाल ही में 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट लुक जारी किया गया, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट 25 नवंबर बताई गई हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, आलिया के भट्ट के लव गुरु के किरदार में नजर आने वाले हैं। उधर सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी 2' भी 25 नवंबर को ही रिलीज होने जा रही है। इसमें विद्या बालन लीड रोल में नजर आएंगी। अगर ऐसा होता है, तो यकीनन दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ेगा।
खुशी में सनी लियोन मर्यादा भूलीं, भद्दे तरीके से किया फैन्स को थैंक्स
वैसे बता दें कि सुजॉय घोष ने इस बात की घोषणा काफी पहले ही कर दी थी कि वो 'कहानी 2' को 25 नवंबर को रिलीज करने जा रहे हैं। इसलिए शाहरुख खान ने इस बार विद्या बालन से टक्कर लेने के बारे में सोचा है। हालांकि शाहरुख ने सलमान खान के आगे घुटने टेक दिए थे और 'सुल्तान' के साथ अपनी फिल्म 'रईस' को रिलीज नहीं किया।
गौरतलब है कि 'डियर जिंदगी' को शाहरुख खान और करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस मिलकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। फिल्म को गौरी शिंदे डायरेक्ट कर रही हैं। 'डियर जिंदगी' इस साल 25 नवंबर को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।