रजनीकांत की 'कबाली' भी हुई लीक, यहां से हो रही डाउनलोड
उड़ता पंजाब, सुल्तान और ग्रेट ग्रैंड मस्ती के बाद अब रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' भी रिलीज होने से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है।
नई दिल्ली। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कबाली' भी रिलीज होने से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि खबर आई थी कि मद्रास हाईकोर्ट ने ‘कबाली’ की अवैध डाउनलोडिंग करने से सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं पर अंतरिम रोक लगा दी। लेकिन इसके बावजूद रिलीज से मात्र 3 दिन पहले 'कबाली' पायरेसी का शिकार हो गई है।
खबरें आ रही हैं कि डार्क वेब के कई लिंक्स पर 'कबाली' को डाउनलोड करने और स्ट्रीमिंग करने के ऑप्शन मौजूद हैं। डार्क वेब इंटरनेट ऐसी जगह है जहां से इन दिनों फिल्म बिजनेस को बेहद नुकसान पहुंचाया जा रहा है। 'कबाली' की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अधिकारियों से इस तरह के अनाधिकृत लिंक्स को हटाने की मांग की गई है।
प्रेग्नेंसी की खबरों से झल्लाकर ये क्या कह गईं करीना कपूर
बता दें कि हाल ही में मल्टीस्टार 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', सलमान खान की 'सुल्तान' और शाहिद कपूर की 'उड़ता पंजाब' भी रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी। कुछ लोगों का फिल्में लीक करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया, लेकिन ये गंदा खेल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा लग रहा है कि ऑनलाइन लीक करने वाले लोग अब बड़ी फिल्मों पर नजरें जमा कर बैठे होते हैं।
जानिए, इन मशहूर सितारों के बारें में जिन्होंने रखी एक से अधिक बीवी
हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 'कबाली' के लीक होने से उसके कलेक्शन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत को उनके फैन्स किसी देवता की तरह पूजते हैं। रजनीकांत की फिल्म रिलीज होना वहां किसी उत्सव से कम नहीं होता है। सुनने में आया है कि 'कबाली' की रिलीज के दिन वहां कई कंपनियों ने छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में लगता नहीं कि रजनीकांत के फैन 'कबाली' का पायरेटेड वर्जन देखेंगे।
खुशी में सनी लियोन मर्यादा भूलीं, भद्दे तरीके से किया फैन्स को थैंक्स
एक टीवी चैट के दौरान फिल्ममेकर साजिद खान ने कहा था कि अगर रजनीकांत की कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हो जाती है, तो वहां बवाल मच जाता है। रजनीकांत के फैन्स उन दुकानों को तोड़ देते हैं, जिनमें फिल्म की पायरेटेड सीडी बिक रही होती हैं। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर ज्यादा असर पड़ेगा, ऐसी उम्मीद कम ही है।
रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' देशभर में 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके अपोजिट राधिका आप्टे नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।