Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' के लिए अब आमिर खान घटाएंगे 25 किलो वजन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2016 09:55 AM (IST)

    'दंगल' के लिए पहले आमिर खान ने 25 किलो वजन बढ़ाया और अब उन्‍हें ये वजह 25 हफ्ते में घटाना है। आमिर का वजन इस समय लगभग 95 किलोग्राम है।

    मुंबई। आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए काफी मेहनत करते हैं। फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के दौरान भी यह देखने को मिल रहा है। 'दंगल' के लिए पहले आमिर खान ने 25 किलो वजन बढ़ाया और अब उन्हें ये वजह 25 हफ्ते में घटाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान पर बोले अक्षय कुमार

    बता दें कि आमिर खान इस समस 95 किलो के हैं। इतना वजन बढ़ाने में आमिर को लगभग छह महीने का समय लगा था। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। अब उन्हें ये वजन घटाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इस फिल्म में आमिर एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों बबीता और गीता को भी तमाम विरोध के बावजूद कुश्ती के गुर सिखाए।

    'क्या कूल हैं हम-3' पर पाक में प्रतिबंध, सेंसर बोर्ड ने कहा- नहीं है देखने लायक

    फिल्म 'रंग दे बसंती' के दस साल पूरे होने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान आमिर ने कहा, 'दंगल के लिए वजन बढ़ाने के बाद अब मुझे वजन घटाना भी है। अब मुझे फिल्म में रेसलर सुशील कुमार की तरह एक राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनना है। मैंने 25 किलो वजन बढ़ाया था और अब सुशील कुमार की तरह बलवान और तंदुरस्त दिखने के लिए मुझे 25 किलो वजन घटाना है।'

    नितेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के अपोजिट टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर नजर आएंगी।