सिंगल होने के बावजूद परेशान नहीं हैं ये एक्ट्रेस
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर हिलेरी डफ पिछले साल अपने पति माइक कॉमरी से अलग हो गईं थी। हिलेरी ने कहा कि पति से अलग होने के बाद वो अपने अकेलेपन और सिंगल स्टेटस से परेशान नहीं हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक हिलेरी ने कहा कि उनकी
लंदन। हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर हिलेरी डफ पिछले साल अपने पति माइक कॉमरी से अलग हो गईं थी। हिलेरी ने कहा कि पति से अलग होने के बाद वो अपने अकेलेपन और सिंगल स्टेटस से परेशान नहीं हैं।
210 करोड़ रुपये में बिका इस एक्ट्रेस का बंगला
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक हिलेरी ने कहा कि उनकी जिंदगी में और भी बहुत चीजें हैं, जिनपर उन्हें ध्यान देना है। फिलाहल वो अपने बेटे लूका की देखभाल और काम में बिजी हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा एक तीन साल का बेटा है, एक नई एल्बम है। मुझे यकीन है कि आप जानते होंगे कि रिकॉर्डिंग में कितनी मेहनत लगती है और टूर करना और एक टीवी शो शूट करना आदि।'
शराब पीकर गाड़ी चला रहा ये एक्टर हुआ गिरफ्तार!
सिंगर ने कहा कि चार साल की शादी टूटने के बाद प्यार को लेकर उनके मन में कोई कड़वाहट नहीं है। उन्होंने कहा, 'प्यार के प्रति मेरे अंदर कोई कड़वाहट नहीं है और ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं फिलहाल बेहद बिजी हूं। ईमानदारी से किसी को डेट करने या किसी तरह के रिलेशनशिप में आने के लिए मेरे पास बिलकुल वक्त नहीं है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।